Rajasthan news : उद्यमियों के साथ संवाद में बोले राजस्थान के सीएम, कोरोना संकट की घड़ी में उद्योगों को मजबूती देने की होगी कोशिश

जयपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये उद्यमियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण उद्योगों को हो रही तकलीफ का उन्हें एहसास है. कोरोना संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ खड़ी है. उनकी हर मुमकिन कोशिश होगी कि उद्योगों को मजबूती मिल सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2020 7:40 AM

जयपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये उद्यमियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण उद्योगों को हो रही तकलीफ का उन्हें एहसास है. कोरोना संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ खड़ी है. उनकी हर मुमकिन कोशिश होगी कि उद्योगों को मजबूती मिल सके.

आर्थिक पैकेज की घोषणा करे केंद्र सरकार

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के कारण दुनियाभर के निवेशक भारत में संभावनाएं तलाश रहे हैं. ऐसे में उनके लिए राजस्थान बेहतर डेस्टिनेशन बन सकता है. इसके लिए सरकार जल्द से जल्द टास्क फोर्स गठित करेगी और निवेशकों को उचित वातावरण देने का काम करेगी, ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था जल्द से जल्द पटरी पर लौट सके और श्रमिक रोजगार से जुड सकें. लॉकडाउन के कारण राज्य सरकारों के राजस्व पर विपरीत असर पड़ा है. इसके लिए केंद्र सरकार बड़ा आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज दे, ताकि राज्यों के हालात सुधर सकें और उद्योगों को मजबूती मिल सके. अमेरिका सहित कई देशों की सरकारों ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर विचार करने की मांग की है.

उद्योगों में सोशल डिस्टेंसिंग का हो पालन

श्री गहलोत ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह को निर्देश दिया गया है कि अंतरराज्यीय सीमा सील करने के कारण भिवाड़ी के उद्यमियों एवं श्रमिकों को आवागमन में आ रही बाधाओं को दूर करें. बड़ी संख्या में औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं. उद्यमी इकाइयों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्पादन गतिविधियां जारी रखें. इस दौरान उन्होंने उद्यमियों से स्पष्ट कहा कि किसी श्रमिक के पॉजिटिव पाए जाने पर उद्यमी पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन जीवन की रक्षा को ध्यान में रखते हुए वे एहतियात के साथ कार्य करें. लॉकडाउन के तीसरे चरण में ज्यादातर औद्योगिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति मिल गई है.

Next Article

Exit mobile version