Loading election data...

‘तबादलों पर तुरंत रोक लगाए सरकार’- चुनाव आयोग ने गहलोत सरकार को लिखी चिट्ठी

Rajasthan panchayat chunav 2020, ashok gehlot news : राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचारियों के तबादलों पर से रोक हटाने के आदेश पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग से गहलोत सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि सर इसपर तत्काल रोक लगाएं. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग की चिट्ठी के बाद राज्य में तबादला और नियुक्ति पर रोक लग सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2020 1:43 PM

Rajasthan news : राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचारियों के तबादलों पर से रोक हटाने के आदेश पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग से गहलोत सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि सर इसपर तत्काल रोक लगाएं. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग की चिट्ठी के बाद राज्य में तबादला और नियुक्ति पर रोक लग सकती है.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने राजस्थान की गहलोत सरकार को चिट्ठी लिखा है, अपने चिट्ठी में चुनाव आयोग ने कहा है कि 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक के लिए जो सभी विभागों पर से ट्रांसफर-पोस्टिंग पर से रोक हटाई गई है, वो गलत है और आचार सहिंता का उल्लंघन है.

यूपीएससी ने लगाई सरकार के फैसले पर मुहर- इधर, यूपीएससी ने 14 राजस्थान सिविल सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन वाली फाइल पर मुहर लगा दी है. इसी के साथ ये सभी अधिकारी नॉन स्टेट सिविल सेवा में पदोन्नति से नियुक्ति पाएंगी। बताया जा रहा है कि अभी भी एक पद खाली है.

पंचायत चुनाव के कारण लागू है आचार संहिता– बता दें कि चुनाव आयोग ने राजस्थान पंचायत चुनाव के लिए कुल 3848 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंचों के चुनाव चार चरणों में कराने की घोषणा की है. चुनाव प्रक्रिया इसी माह 16 तारीख को शुरू है और पहले चरण का मतदान 28 सितंबर को होना है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 3848 ग्राम पंचायतों में कुल 35968 वार्डों में मतदान 28 सितंबर, तीन अक्टूबर, छह अक्टूबर और दस अक्टूबर को होगा.

इन जिलों में चुनाव- वहीं चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य के जिन जिलों में बची हुई ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है उनमें गंगानगर, धौलपुर, दौसा, चूरू, बीकानेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, बारां, अलवर, अजमेर, प्रतापगढ़, सीकर व उदयपुर शामिल हैं.

Also Read: सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, पत्र लिखकर कहा-अबतक पूरा नहीं हुआ आरक्षण देने का वादा

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version