Rajasthan Panchayat Chunav Result 2020 LIVE: पंचायत चुनाव में गहलोत का जादू खत्म ! मजबूत होकर लौटी वसुंधरा, पायलट भी ‘फ्लॉप’
Rajasthan Panchayat Chunav Result 2020 LIVE : राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव नतीजे आ चुके हैं. इन चुनाव परिणामों में सत्ताधारी दल के कांग्रेस पार्टी पर भाजपा भारी पड़ी है. कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गजों को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा. कांग्रेस की जीत की दावेदारी पेश करने वाले कई दिग्गज भी पंचायत की परीक्षा में फेल हो गए. चार चरणों में हुए चुनाव के ऐसे परिणाम कांग्रेस के लिए परेशानी वाले हैं. वहीं भाजपा का इस परिणाम से मनोबल काफी बढ़ा है. इन चुनाव परिणामों ने भाजपा को 13 जिला परिषद में बढ़त दिलाई है, जबकि कांग्रेस पांच जिला परिषदों में ही अपना रुतबा कायम रख सकी है. इन 21 जिलों की 222 पंचायत समितियों में भी भाजपा आगे रही है. कांग्रेस को 81 जबकि भाजपा को 93 पंचायत समितियों में बहुमत मिला है. राजस्थान पंचायत चुनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...
मुख्य बातें
Rajasthan Panchayat Chunav Result 2020 LIVE : राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव नतीजे आ चुके हैं. इन चुनाव परिणामों में सत्ताधारी दल के कांग्रेस पार्टी पर भाजपा भारी पड़ी है. कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गजों को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा. कांग्रेस की जीत की दावेदारी पेश करने वाले कई दिग्गज भी पंचायत की परीक्षा में फेल हो गए. चार चरणों में हुए चुनाव के ऐसे परिणाम कांग्रेस के लिए परेशानी वाले हैं. वहीं भाजपा का इस परिणाम से मनोबल काफी बढ़ा है. इन चुनाव परिणामों ने भाजपा को 13 जिला परिषद में बढ़त दिलाई है, जबकि कांग्रेस पांच जिला परिषदों में ही अपना रुतबा कायम रख सकी है. इन 21 जिलों की 222 पंचायत समितियों में भी भाजपा आगे रही है. कांग्रेस को 81 जबकि भाजपा को 93 पंचायत समितियों में बहुमत मिला है. राजस्थान पंचायत चुनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…
लाइव अपडेट
सत्येंद्र भरद्वाज पर्यवेक्षक
पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस हरकत में आ गई है. कांग्रेस ने उदयपुर सीट पर प्रमुख और पार्षद तय करने के लिए नेताओं को भेजा है. कद्दावर नेता सत्येंद्र भरद्वाज पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए हैं.
इन मंत्रियो की परफॉर्मेंस खराब
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अशोक गहलोत की कैबिनेट विस्तार जल्द ही किया जाएगा. गहलोत कैबिनेट में काम और पंचायत चुनाव के आधार पर मंत्रियों से पद लिया जा सकता है. माना जा रहा है कि जिन मंत्रियों की परफॉर्मेंस खराब है. उनसे पद लिया जा सकता है.
स्मृति ईरानी ने किया ट्वीट
राजस्थान पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत पर स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया है. स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, 'राजस्थान में संपन्न पंचायत व जिला परिषद चुनाव में बीजेपी राजस्थान को अपना आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद. यह जीत गाँव, गरीब, किसान एवं नारीशक्ति का प्रधानमंत्री नरेंद्र जी की नीतियों पर विश्वास दर्शाती है.'
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा...
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान में ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिली. ज़िला परिषद के चुनाव में 636 सीटों में से 353 सीटें बीजेपी ने जीतीं. पंचायत समिति की 4,371 सीटों में से 1,990 सीटें बीजेपी को मिलीं.
बीजेपी ने कांग्रेस पर अटैक किया
पंचायत चुनाव परिणाम से गदगद बीजेपी ने कांग्रेस पर अटैक किया है. बीजेपी ने कहा है कि कांंग्रेस नेता अपनी हार मानें. बीजेपी नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि कांंग्रेस को हार स्वीकार करना चाहिए.
चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन
बता दें कि एक ओर जहां पंचायत चुनाव का परिणाम आया है वहीं जयपुर के 50 निकाय में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने यहां पूरी ताकत झोंक रखी है.
डोटासरा का बड़ा बयान
पंचायत चुनाव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है. डोटासरा ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता जनाधार बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. हम सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.
कटारिया ने बड़ा बयान दिया
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बड़ा बयान दिया है. कटारिया ने कहा कि लोग राजस्थान सरकार को इग्नोर कर दिया है. राजस्थान में कांंग्रेस की सरकार अपने ही भार से गिर जाएगी.
हाईकमान की बैठक
राजस्थान में पंचायत चुनाव में जीत के बाद बीजेपी में मंथन शुरू हो गया हे. बीजेपी राजस्थान हाईकमान की बैठक में गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़ मौजूद हैं. वहीं अभी तक कांग्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
कांग्रेस को राजस्थान में बड़ा झटका लगा
रेगिस्तान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की गाड़ी फंस गई है. कांग्रेस को राजस्थान में बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि राजस्थान में गहलोत-पायलट की लड़ाई में कांग्रेस को राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा है.
चुनावी नतीजों पर BJP नेताओं का बयान
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पंचायती चुनाव में भाजपा की जीत पर कहा कि ये परिणाम वास्तव में कांग्रेस सरकार के झूठ, फ़रेब, दम्भ व अहंकार की पराजय है तथा यह जीत मोदी सरकार पर जनता के विश्वास की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पंचायती राज चुनाव के परिणाम इस भ्रष्ट सरकार की विदाई का एक निश्चित संकेत है.
इन जिलों में हुए चुनाव
राजस्थान के 21 जिलो में कुल 636 जिला परिषद सदस्यों और 4,371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनू, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में मतदान 23 और 27 नवंबर और एक और पांच दिसंबर को चार चरणों हुआ था.
Rajasthan Panchayat Chunav Result: ताजा आंकड़ों पर एक नजर
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा ने पंचायत समिति की 1,836 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं, सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 1718 सीटों पर कब्जा जमाया है. जिला परिषद की 636 सीटों में से 606 का चुनाव परिणाम भी सामने आ चुका है. बीजेपी को 326 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस के हिस्से में 250 सीटें गई हैं.
भाजपा ने फिर दिखाया दमखम
हैदराबाद नगर पालिका और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों के बाद राजस्थान पंचायत चुनाव में भी भाजपा ने दमखम दिखाया है. राजस्थान का यह विपक्षी दल 21 में से 14 जिलों में बोर्ड बनाने की स्थिति में है. फिलहाल मतगणना जारी है और उम्मीद है आज फाइनल रिजल्ट आ जाएगा.
विजय जुलूस में झड़प, एक की मौत
सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पंचायत चुनाव में जीत के बाद निकल रहे जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई जबकि दस अन्य लोग घायल हो गये. टोंक पंचायत समिति में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला और तीन निर्दलीय उम्मीवारों ने जीत दर्ज की है जो यहां बोर्ड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. उन्होंने कांग्रेस नेता और टोंक के विधायक सचिन पायलट को बोर्ड बनाने के लिए समर्थन दिया है
JP Nadda बोले- पीएम मोदी पर गरीबों, किसानों, मजदूरों का भरोसा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि भाजपा का राजस्थान में पंचायत, जिला परिषद चुनाव में जीत दर्ज करना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गरीबों, किसानों, मजदूरों का भरोसा दर्शाता है
पीसीसी चीफ के क्षेत्र में हारी कांग्रेस
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का अपने विधानसभा क्षेत्र में ही कांग्रेस को जीत नहीं दिलवा पाए. डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र की लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में भाजपा ने जीत दर्ज कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. यहां 25 सीटों में से भाजपा ने 13, कांग्रेस ने 11 व निर्दलीय ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
भाजपा ने कहा जनता को धन्यवाद
चुनाव परिणाम के बाद देर रात तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. जबकि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भाजपा को विजय दिलाने के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अभिनंदन किया और विजयी उम्मीदवारों के साथ ही राजस्थान भाजपा की टीम को बधाई दी. जबकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि यह परिणाम कांग्रेस सरकार के झूठ व अहंकार की पराजय है.
Posted By: Utpal kant