Rajasthan Panchayat Chunav में कांग्रेस की बुरी हार के बाद गहलोत सरकार को लेकर Sachin Pilot ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘सरकार गिरने का सवाल ही नहीं है’

Sachin pilot and ashok gehlot news : राजस्थान में पंचायत चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सचिन पायलट ने बड़ा खुलासा किया है. पायलट ने कहा कि बीजेपी इस हार को अलग एंगल समय लोगों को बता रही है, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हार की पार्टी समीक्षा करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 5:48 PM

Rajasthan News : राजस्थान में पंचायत चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बड़ा खुलासा किया है. पायलट ने कहा कि बीजेपी (BJP) इस हार को अलग एंगल समय लोगों को बता रही है, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हार की पार्टी समीक्षा करेगी. दिल्ली से लेकर जयपुर तक इसकी समीक्षा की जाएगी. हम आगे इसी आधार पर काम करेंगे.

एनडीटीवी से बात करते हुए पायलट ने कहा कि सरकार गिराने की साजिश सफल नहीं होगी. राजस्थान में कांग्रेस पांच सालों तक सरकार चलाएगी. हम जनता की अपेक्षा पर खरे उतरेंगे. जो भी कांग्रेस का वादा है, उसे पूरा किया जाएगा.

सचिन पायलट ने कैबिनेट विस्तार पर भी बोले. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार की बातें पार्टी की अंदरूनी फोरम में रखा जाएगा. पार्टी उसपर उचित फैसला करेगी. बता दें कि बीते कई दिनों से राजस्थान में कैबिनेट बैठक की अटकलें चल रही है.

पंचायत चुनाव का परिणाम- राजस्थान पंचायत समिति की 4371 सीटों में से भाजपा 1989 और कांग्रेस 1852 सीटों पर जीती है. 439 सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की जिनकी भूमिका आने वाले समय में निर्णायक होने वाली है. एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 60 और सीपीएम ने 26 सीटें जीती हैं.

वहीं जिला परिषद सदस्यों में भाजपा के 353 और कांग्रेस के 252 सदस्य जीते हैं. जिला परिषद चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 10 और सीपीएम ने 2 सीटें जीती हैं. जिला परिषद चुनाव में 18 निर्दलियों ने जीत का परचम फहराया है. इस जीत ने भाजपा को 14 जिला परिषद का कब्जा दे दिया है.

Also Read: MP : कैबिनेट विस्तार से पहले शिवराज-सिंधिया के बीच इस मामले को लेकर फंसा पेंच ! जानें कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार?

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version