Rajasthan News: रामूराम राईका के बच्चों के पास पहले ही पहुंचा प्रश्नपत्र, पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा

Rajasthan News : आरपीएससी के पूर्व सदस्य राईका को उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा का पेपर अपने बच्चों को उपलब्ध कराने के आरोप में रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया. जानें पुलिस की ओर से और क्या दी गई जानकारी

By Amitabh Kumar | September 2, 2024 11:04 AM

Rajasthan News : राजस्थान पुलिस के विशेष कार्य समूह (एसओजी) ने उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसओजी ने रविवार को राईका के बेटे और बेटी के साथ-साथ तीन अन्य प्रशिक्षु एसआई को भी पेपर लीक मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया.

अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह ने जानकारी दी कि आरपीएससी के पूर्व सदस्य राईका को उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा का पेपर अपने बच्चों को उपलब्ध कराने के आरोप में रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया. राईका को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा. इससे पहले उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में रविवार को दो महिलाओं समेत पांच प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों को गिरफ्तार किया गया था. सभी पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें सात सितंबर तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया.

एसओजी के आधिकारिक बयान के अनुसार गिरफ्तार प्रशिक्षुओं में रामूराम राईका की बेटी शोभा राईका और उनका बेटा देवेश राइका शामिल हैं. बयान के अनुसार गिरफ्तार तीन अन्य प्रशिक्षु एसआई में मंजू देवी, अविनाश पलसानिया और विजेंद्र कुमार शामिल हैं. इन सभी पांचों प्रशिक्षुओं को शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए एसओजी कार्यालय लाया गया.

Read Also : JSSC Paper Leak का आरोपी बिहार से गिरफ्तार, परीक्षा की आंसर शीट और कई अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड बरामद

उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में अब तक 61 आरोपियों के खिलाफ तीन अलग-अलग आरोप पत्र पेश किए जा चुके हैं. इन 61 आरोपियों में 33 प्रशिक्षु उप-निरीक्षक, चार चयनित उम्मीदवार जिन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं और पेपर लीक गिरोह से जुड़े 24 लोग शामिल हैं. बयान के अनुसार, 65 अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है.
(इनपुट पीटीआई)

Next Article

Exit mobile version