Rajasthan Police Constable Result: राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा-2018 के परिणाम जारी, कांस्टेबल बनने के लिए लगानी होगी लंबी दौड़, देखें-कट ऑफ

Rajasthan Police Constable Result: राजस्थान पुलिस भर्ती विभाग ने कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 2018 (Rajasthan Police Constable Result 2018) के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना परिणाम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 2:16 PM

Rajasthan Police Constable Result: राजस्थान पुलिस भर्ती विभाग ने कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 2018 (Rajasthan Police Constable Result 2018) के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना परिणाम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.

अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालना होगा. फिलहाल छह जिलों के ही परिणाम जारी किए गए हैं. इनमें जयपुर ग्रामीण, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, करौली, धौलपुर शामिल है. पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले तीन दिनों में सभी जिलों का रिजल्ट आ जाएगा.

बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt) की खंडपीठ ने 11 मार्च को ही हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच ने सिंगल बेंच के उस फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी, जिसमें जिलेवार परिणाम जारी करने की बजाय स्टेट मेरिट बनाने के आदेश जारी किए गये थे.

इसी फैसले के बाद रिजल्ट जारी किया गया है. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किमी की और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी. इसे पास करने के लिए सिर्फ एक ही अवसर होगा.

जो अभ्यर्थी पीईटी को पास कर लेगा उसका पीएसटी टेस्ट होगी. गौरतलब है कि 5,438 पदों के लिए पिछले साल आयोजित हुई राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 12 लाख 41 हजार 609 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

Also Read: Bihar STET Result Live: इंतजार खत्म, आज BSEB जारी करेगा बिहार STET-2019 का रिजल्ट, ऐसे करें आसानी से चेक

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version