Rajasthan Crisis : क्या राजस्थान की सियासी घटनाक्रम एक बार फिर जुलाई-अगस्त की तरह दोहरा सकती है. कांग्रेस नेता और राज्य के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने फिर से ऐसा ही संकेत दिए हैं. गहलोत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) पर दोबारा सरकार गिराने की साजिश करने का आरोप लगाया है. अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी दोबारा से सरकार गिराने की साजिश कर रही है, लेकिन इसबार भी उसकी कोशिश कामयाब नहीं होगी.
पार्टी कार्यालय के उद्घाटन करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि अमित शाह कांग्रेस की निर्वाचित सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे. गहलोत ने कहा कि सरकार नहीं गिरेगी. उन्होंने इसी के साथ अमित शाह और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के बीच हुई एक मुलाकात का भी जिक्र किया.
दो लोगों पर से केस वापस– इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान सरकार ने जुलाई अगस्त में हुए घटनाक्रम के बाद दर्ज दो लोगों पर से एफआईआर वापस लेने की बात कही है. इनमें से एक पत्रकार और दूसरे सचिन पायलट के करीबी मीडिया मैनेजर हैं.
बीजेपी ने किया पलटवार- अशोक गहलोत के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत जी बार-बार अपनी सत्ता हिलने के डर से भेड़िया आया-भेड़िया आया जैसी कहावत को अपनाकर बीजेपी पर तोहमत लगा रहे हैं. अब जनता प्रदेश की कांग्रेस पार्टी के अंतर्कलह को समझ चुकी है एवं इस सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के संघर्ष की पार्टी है और उसने अपने बूते पर कार्यालय निर्माण का जिम्मा लिया है. 50 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी ने कार्यालयों के निर्माण की बजाए उनके नेताओं ने अपने घरों का निर्माण किया और आज वह हमसे जवाब मांगते हैं.