Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में कल से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, बदलेगा मौसम, बारिश का अलर्ट

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान का मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक मकर संक्रांति से पहले एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में भारी का दौर शुरू हो सकता है.

By Pritish Sahay | January 9, 2025 5:25 PM

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है. पूरे राज्य में घना कोहरा छा रहा है. शीतलहर के कारण कनकनी वाली ठंड सता रही है. नागौर, सिरोही, फतेहपुर,माउंट आबू, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, पिलानी, जैसलमेर समेत कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल से मौसम करवट ले सकता है. कल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम बदलेगा. कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना बन रही है.

राजस्थान में शुरू हो सकता है बारिश का दौर

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में आने वाले दिनों में कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. बारिश के कारण मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. सर्दी का पारा और गिर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बन रही है. आईएमडी का अनुमान है कि आगामी 10 से 12 जनवरी को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर समेत कई और इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में पाला पड़ने का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया की राजस्थान के कई जिलों में तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट आई है. नागौर में न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा गिरा है. इसके अलावा अलवर, भरतपुर, सीकर, चूरू, दौसा, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Also Read: Weather Forecast : दिल्ली सहित इन राज्यों में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, अलर्ट जारी

Next Article

Exit mobile version