Rajasthan Road Accident Today: राजस्थान के हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर के बाद 5 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बीकानेर के एक अस्पताल रेफर किया गया है.
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ के मेगा हाईवे पर बिसरासर गांव में कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. देर रात हुई इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने रविवार को बताया कि हादसा शनिवार देर रात रावतसर-सरदारशहर राजमार्ग पर बिसरासर गांव के पास हुआ. पल्लू थाने के प्रभारी गोपी राम ने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य की स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई. घायल को इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक पल्लू से सरदारशहर की ओर जा रहा था और कार बिसरासर गांव से राजमार्ग पर आई थी तथा दोनों की टक्कर हो गई. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू मेघवाल, नरेश कुमार, दानाराम, बबलू और मुरली शर्मा के रूप में हुई है.
इससे पहले, नवंबर, 2022 में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाइपास पर भी एक गंभीर सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोग घायल भी हुए थे. इस हादसे को लेकर उस वक्त गांव वालों ने आरोप लगाया था कि रतनपुरा बाइपास पर उल्टी साइट में ट्रक खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती है.
Also Read: प्राइवेट अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का इलाज FREE, जानें कौन ले सकता है इस सरकारी योजना का लाभ