profilePicture

राजस्‍थान : बज गयी अशोक गहलोत के लिए खतरे की घंटी ? छात्रसंघ चुनाव में NSUI को मिली करारी हार

Student Elections: उल्लेखनीय है कि निहारिका राज्य के मंत्री मुरारी मीणा की बेटी हैं, जिन्हें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का करीबी माना जाता है. एनएसयूआई द्वारा टिकट नहीं दिये जाने के बाद उन्होंने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा.

By Agency | August 28, 2022 9:17 AM
an image

राजस्थान में प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई को करारी हार का सामना करना पड़ा. कैंपस के चुनावों में एनएसयूआई का सूपड़ा साफ हो चुका है. दरअसल राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में अध्‍यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जयपुर स्थित राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय के छात्रसंघ चुनावों में अध्‍यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी विजयी रहे. उन्‍होंने एनएसयूआई से बागी होकर चुनाव लड़ने वाली निहारिका जोरवाल को 1400 से अधिक मतों से हराया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय अमीषा मीणा, महासचिव पद पर अरविंद जाजड़ा (एबीवीपी) और संयुक्‍त सचिव पद पर धरा कुमावत (एनएसयूआई) ने जीत दर्ज की.

अटकलें साबित हुई झूठ

यहां चर्चा कर दें कि जयपुर स्थित राजस्‍थान विश्‍वविद्यालय के छात्रसंघ के चुनावों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और भाजपा/आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच माना जा रहा था. लेकिन अध्‍यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीयों की जीत ने सारे अटकलों को झूठा साबित कर दिया है.

Also Read: राहुल या प्रियंका गांधी होंगे कांग्रेस के नये अध्‍यक्ष ? अशोक गहलोत का कटा पत्‍ता, जानें क्‍या है अपडेट
निहारिका राज्य के मंत्री मुरारी मीणा की बेटी हैं

उल्लेखनीय है कि निहारिका राज्य के मंत्री मुरारी मीणा की बेटी हैं, जिन्हें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का करीबी माना जाता है. एनएसयूआई द्वारा टिकट नहीं दिये जाने के बाद उन्होंने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. अध्‍यक्ष पद के लिए निर्मल चौधरी को 4043 और निहारिका को 2576 वोट मिले. एनयूएसआई प्रत्याशी रितु बराला 2010 मतों के साथ तीसरे और एबीवीपी प्रत्याशी नरेंद्र यादव 988 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे. परिणाम घोषित होने के बाद विजेता पदाधिकारियों को शपथ दिलायी गयी.

राज्‍य में छात्र संघ चुनाव दो साल के अंतराल के बाद

इस बीच, एनएसयूआई ने निहारिका जोरवाल और पांच अन्य को बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके विरोधियों ने उन्हें हराने के लिए कई साजिशें रची लेकिन युवा शक्ति ने उनके पक्ष में मतदान किया। चौधरी ने कहा कि वह एक महीने में अपने काम का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. कोरोना महामारी के कारण राज्‍य में छात्र संघ चुनाव दो साल के अंतराल के बाद हुए है.

Next Article

Exit mobile version