सीएम गहलोत के पास नहीं अब मंत्रियों की आखिरी कतार में बैठेंगे सचिन पायलट, जानें विधानसभा में कुर्सी से पावर का क्या जाता है संदेश

राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र आज बुधवार से शुरू होने जा रहा है. इस बार विधानसभा के अंदर सबकी नजरें कांग्रेस के सीटिंग एरेंजमेंट पर रहने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार सत्ता पक्ष के नेताओं की सीटों का क्रम बदलने वाला है. कांग्रेस के मुखिया अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हाल में हुए विवाद के बाद अब सबसे अधिक चर्चे में सचिन पायलट की सीट ही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 9:26 AM

राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र आज बुधवार से शुरू होने जा रहा है. इस बार विधानसभा के अंदर सबकी नजरें कांग्रेस के सीटिंग एरेंजमेंट पर रहने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार सत्ता पक्ष के नेताओं की सीटों का क्रम बदलने वाला है. कांग्रेस के मुखिया अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हाल में हुए विवाद के बाद अब सबसे अधिक चर्चे में सचिन पायलट की सीट ही है.

राजस्थान में बजट सत्र की शुरूआत होने जा रही है. इस बार सबकी निगाहें कांग्रेस नेता सचिन पायलट की सीट और भूमिका पर होगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सीट इस बार बदल दी गई है. पहले उनकी सीट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ठीक पास में होती थी लेकिन अब उन्हें यह सीट नहीं दी जाएगी.

नए सीट क्रम को लेकर आ रही खबर के अनुसार, सचिन पायलट को अब मुख्यमंत्री के बगल वाली सीट नहीं मिलेगी. उन्हें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बगल में बैठना होगा. राजस्थान विधानसभा में विधायकों, मंत्रियों के बैठने के क्रम से ही उनकी वरीयता और ताकत तय होती है.प्रताप खाचरियावास गहलोत मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्रियों की कतार में आखिर में बैठते हैं. सचिन पायलट उनके बगल में ही बैठेंगे. ऐसी संभावना जताई जा रही है.

Also Read: Rajasthan Weather News: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, सूबे में बारिश की आशंका, जानें वेदर अपडेट

खाचरियावास को पायलट खेमें का नेता ही माना जाता रहा है. लेकिन हाल में जब सचिन पायलट ने बगावत की तो खाचरियावास ने उनका साथ ना देते हुए सीएम गहलोत के तरफ खुद को खड़ा कर लिया था. अब नए सीट क्रम के अनुसार बैठने पर सचिन पायलट की क्या प्रतिक्रिया होगी यह देखा जाना है. हालांकि बगावत के बाद शक्ति परीक्षण के दौरान जब उन्हें आखिरी की सीट दी गई थी तो पायलट ने बेहद आक्रमक अंदाज में विधानसभा में कहा था कि सेना सबसे बेहतरीन सिपाही को ही बॉर्डर पर भेजती है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version