29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान : भाजपा के बैनर में नजर आए कांग्रेस नेता, शर्मिंदगी का करना पड़ा सामना!

राजस्थान में रेवदर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे एक भाजपा उम्मीदवार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब उनके बैनर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी की जगह विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी की तस्वीर लगी हुई थी. पार्टी के बूथ स्तर के अभियान के तहत बैनर एक ऑटोरिक्शा पर प्रदर्शित किया गया था

राजस्थान में सिरोही जिले की रेवदर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे एक भाजपा उम्मीदवार को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब उनके बैनर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी की जगह विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी की तस्वीर लगी हुई थी. पार्टी के बूथ स्तर के अभियान के तहत बैनर एक ऑटोरिक्शा पर प्रदर्शित किया गया था. उसने लोगों का ध्यान खींचा जिसके बाद बैनर हटा दिया गया. उसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सी पी जोशी की तस्वीरें थीं.

भाजपा के सी पी जोशी चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सांसद हैं जबकि कांग्रेस के सी पी जोशी नाथद्वारा से विधायक हैं और विधानसभा अध्यक्ष हैं. बैनर छपवाने वाले रमेश कुमार कोली ने बताया, ”मैंने एक प्रिंटिंग प्रेस से ‘जन-संपर्क अभियान’ के लिए बैनर छपवाए थे, लेकिन गलती से भाजपा के सी पी जोशी की जगह कांग्रेस के सी पी जोशी की तस्वीर छप गई. मैं दो दिन से यहां नहीं था. ऐसे दो बैनर आज ऑटोरिक्शा पर प्रदर्शित किए गए.’’

रमेश कुमार कोली ने बताया कि वह सिरोही की रेवदर सीट से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रहे हैं. इस सीट से भाजपा के जगसी राम मौजूदा विधायक हैं. रमेश कुमार कोली ने कहा, ”जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने उन्हें हटवा दिया.” स्थानीय कांग्रेस नेता भवानी सिंह भटाना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सी पी जोशी अपने क्षेत्र से बाहर अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं और राज्य में पार्टी के सभी कार्यकर्ता उन्हें नहीं जानते हैं.

उन्होंने कहा, “उनका प्रदेश अध्यक्ष अपने क्षेत्र तक ही सीमित है. राज्य में कई पार्टी कार्यकर्ता उन्हें नहीं पहचानते.” दो बार के भाजपा सांसद सी पी जोशी को इस साल मार्च में सतीश पूनिया के स्थान पर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें