Rajasthan Weather: छाए रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

राजस्थान के कई हिस्सों में आगमी दिनों में मध्यम से लेकर तेज बारिश के आसार हैं, इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

By Kushal Singh | August 11, 2024 5:30 PM

Rajasthan Weather: बीते कुछ दिनों से लगातर राजस्थान में मानसून सक्रीय है. सूबे के कई हिस्सों तेज बारिश हो रही है. बारिश से एक तरफ जहां मौसम सुहाना हो गया है वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में जलभराव जैसी समस्या भी सामने आ रही है. बीते दिनों में पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में काफी बारिश हुई है. प्राप्त जानकारी की मानें तो मानसून ट्रफ लाइन और परिसंचरण तंत्र के कारण 15 अगस्त तक प्रदेश में यूहीं बारिश का दौर जारी रहेगा. बताते चलें कि मौसम विभाग ने रविवार के लिए भरतपुर सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 9 जिलों भरतपुर, अलवर, टोंक, बारां, कोटा, झालावाड़, करौली जिलों में लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Uttarakhand News: कार चलाते समय हो गई थी दुर्घटना, छात्र ने घबरा कर लगा ली फांसी

कुछ इलाकों में मध्यम तो कुछ इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो अभी आगामी एक हफ्ते भर राजस्थान में तेज बारिश का दौर चलेगा. जयपुर मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि हरियाणा के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अब उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर है. इसके साथ मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है. इसके चलते अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना है. इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून के सक्रिय रहने की प्रबल संभावना जताई है. इनके अलावा राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में भी आगामी 5,6 दिन भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: Calcutta High court में लोअर डिविजन की पदों पर भर्ती शुरू

Next Article

Exit mobile version