Rajasthan Weather: राजस्थान में अगले 5 से 7 दिन होगी भारी बारिश, मकान की छत गिरने से एक की मौत

Rajasthan Weather: राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में धौलपुर में सबसे अधिक 200 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा हुई.

By ArbindKumar Mishra | August 8, 2024 10:33 PM
an image

Rajasthan Weather: मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार अगले पांच-सात दिनों तक पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ भागों में 9-10 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में अगले पांच-सात दिनों के दौरान अनेक भागों में मेघगर्जन और वर्षा जारी रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश

गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर वर्षा हुई. इसी दौरान दौसा, अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में भारी वर्षा तथा धौलपुर, करौली एवं भरतपुर जिलों में अधिक भारी वर्षा हुई.

धौलपुर में मकान की छत गिरने से एक की मौत

पुलिस के अनुसार धौलपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र में गुरुवार तड़के एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई. उसने बताया कि आशियाना कालोनी में बरसात के दौरान छत गिरने 52 वर्षीय नगीना खान की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक बारिश 20 सेंटीमीटर (सेंमी) धौलपुर में हुई. इसी तरह भरतपुर के नदबई में 15 सेंमी, धौलपुर के बाड़ी में 15 सेंमी, करौली में 14 सेंमी, दौसा के महुआ में नौ सेंमी, अलवर के कठूमर में नौ सेंमी, झुंझुनू के पिलानी में आठ सेंमी बारिश हुई.

इन इलाकों में हुई बारिश

गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सवाई माधोपुर, जयपुर, बारां, सीकर एवं दौसा जिलों में भी इस दौरान अनेक जगहों पर दो से लेकर सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य की राजधानी जयपुर में गुरुवार को दिनभर अनेक इलाकों में रुक-रुक कर वर्षा होती रही. केन्द्र के अनुसार गुरुवार को सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक पिलानी में 16 मिमी, जयपुर में 12.9 मिमी, अलवर में 10 मिमी, वनस्थली में आठ मिमी बारिश दर्ज की गई.

बिहार में बारिश का कहर, कटिहार में बन रहा पुल ध्वस्त

Exit mobile version