Rajasthan Weather: राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते 24 घंटों में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दो तीन दिनों से कई इलाकों में जोरदार शीतलहर चल रही है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है. इसके कारण सर्द हवाओं का आगमन उत्तर भारत में हो रहा है. इस हवाओं के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान गिर रहा है.
शीतलहर की चपेट में कई जिले
राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. शीतलहर के कई राज्यों का बुरा हाल है. ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान संगरिया और सीकर में 1.4 डिग्री सेल्सियस, लूणकरणसर में 2.7 डिग्री, नागौर में 2.8 डिग्री, करौली में 2.9 डिग्री और पिलानी में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे
आईएमडी के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे है.
जिला न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
फतेहपुर 0.5
संगरिया 1.4
सीकर 1.4
लूणकरणसर 2.7
नागौर 2.8
करौली 2 .9
पिलानी 3.7
कई जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र के मुताबिक 29 जनवरी के लिए कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने भरतपुर और जयपुर के कुछ इलाकों में 29 जनवरी को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. हालांकि अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.