28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Weather Alert: साल के अंत में बढ़ी राजस्थान की ठिठुरन, माइनस में पहुंचा माउंट आबू व चूरू का तापमान

Rajasthan Weather News: साल के अंतिम दिनों में ठंड ने राजस्थान में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई मैदानी इलाकों में हिमालय के तरफ से आने वाली ठंडी हवाओं का असर दिखने लगा है. सूबे के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) का न्यूनतम तापमान सोमवार रात माइनस 2 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं चूरू में पारा -0.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rajasthan Weather News: साल के अंतिम दिनों में ठंड ने राजस्थान में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई मैदानी इलाकों में हिमालय के तरफ से आने वाली ठंडी हवाओं का असर दिखने लगा है. सूबे के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) का न्यूनतम तापमान सोमवार रात माइनस 2 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं चूरू में पारा -0.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

दरअसल, पिछले दो दिन से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रियता बढ़ने से देश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ी है. राजस्थान के कई जिले भी शीतलहर की चपेट में हैं. श्रीगंगानगर जिले में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा. मंगलवार को यहां का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

बढ़ते ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मौसम केंद्र जयपुर के सुत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 29 दिसंबर से राजस्थान के उत्तरी भागों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. जिसके कारण सूबे के बीकानेर और जयपुर संभाग के जिलों में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान जताया गया है. आज मंगलवार को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, सहित कई जिलो में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है.

Also Read: Rajasthan Cabinet Expansion : कभी भी हो सकता है गहलोत कैबिनेट विस्तार का ऐलान, जयपुर दौरे के बाद Sachin Pilot से मिलेंगे कांग्रेस महासचिव अजय माकन

मौसम विभाग ने लोगों को अपने सेहत का ख्याल रखने की भी नसीहत दी है. विभाग ने अपील की है कि इस समय लोग कम से कम अपने घरों से बाहर निकलें. वहीं स्वास्थ्य को देखते हुए अभी शराब आदि से परहेज करने की नसीहत भी दी गई है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel