Rajasthan Weather Alert: साल के अंत में बढ़ी राजस्थान की ठिठुरन, माइनस में पहुंचा माउंट आबू व चूरू का तापमान
Rajasthan Weather News: साल के अंतिम दिनों में ठंड ने राजस्थान में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई मैदानी इलाकों में हिमालय के तरफ से आने वाली ठंडी हवाओं का असर दिखने लगा है. सूबे के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) का न्यूनतम तापमान सोमवार रात माइनस 2 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं चूरू में पारा -0.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
Rajasthan Weather News: साल के अंतिम दिनों में ठंड ने राजस्थान में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई मैदानी इलाकों में हिमालय के तरफ से आने वाली ठंडी हवाओं का असर दिखने लगा है. सूबे के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) का न्यूनतम तापमान सोमवार रात माइनस 2 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं चूरू में पारा -0.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
दरअसल, पिछले दो दिन से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रियता बढ़ने से देश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ी है. राजस्थान के कई जिले भी शीतलहर की चपेट में हैं. श्रीगंगानगर जिले में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा. मंगलवार को यहां का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बढ़ते ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मौसम केंद्र जयपुर के सुत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 29 दिसंबर से राजस्थान के उत्तरी भागों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. जिसके कारण सूबे के बीकानेर और जयपुर संभाग के जिलों में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान जताया गया है. आज मंगलवार को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, सहित कई जिलो में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है.
मौसम विभाग ने लोगों को अपने सेहत का ख्याल रखने की भी नसीहत दी है. विभाग ने अपील की है कि इस समय लोग कम से कम अपने घरों से बाहर निकलें. वहीं स्वास्थ्य को देखते हुए अभी शराब आदि से परहेज करने की नसीहत भी दी गई है.
Posted By: Thakur Shaktilochan