Rajasthan Weather: राजस्थान का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आने वाला है. राजस्थान में फिलहाल कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तापमान गिरने से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. इसके अलावा कई इलाकों में कोहरा भी छा रहा है. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मौसम के तेवर और तल्ख होने की उम्मीद है.
अभी और गिरेगा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों में बर्फबारी का असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा. कई इलाकों में ठंड से और इजाफा हो सकता है. जयपुर मौसम केन्द्र का पूर्वानुमान है कि राज्य में आगामी चार से पांच दिन मौसम शुष्क रह सकता है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार बीकानेर, जयपुर व भरतपुर के कुछ इलाकों में आने वाले तीन चार दिनों तक घना कोहरा छाने की संभावना है.
बारिश की संभावना
राजस्थान में मौसम के तेवर आने वाले समय में और तल्ख हो सकते हैं. विभाग के मुताबिक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बन रही है. आईएमडी का अनुमान है कि आगामी 10 से 12 जनवरी को एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो सकता है. इसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर समेत कई और इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में ठंड में खासा इजाफा हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में कल से बारिश भी हो सकती है. इसके कारण मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. IMD के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड में भी 5 और 6 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
Also Read: Weather Alert: दिल्ली समेत इन राज्यों में मौसम लेगा करवट, शुरू होगा बारिश का दौर, बढ़ेगी ठिठुरन