Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में मौसम का मिजाज काफी तल्ख हो गया है. कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में कई जगहों पर बारिश का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे की अवधि में राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान नागौर में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी का अनुमान है कि जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में पूरे प्रदेश में मौसम बदलेगा. बारिश के साथ ठंड में भी इजाफा होगा.
कई जिलों में छा रहा है घना कोहरा
राजस्थान में आज यानी मंगलवार सुबह बीकानेर, जयपुर, भरतपुर समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में कुछ दिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रह सकता है. अधिकांश इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान में गिरावट
राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है.
जिला न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
सिरोही 4.2
फतेहपुर 4.4
माउंट आबू 5.2
चित्तौड़गढ़ 5.9
टोंक 6.0
बीकानेर 6.2
जोधपुर 6.5
जैसलमेर 6.6
जालौर 6.7
पिलानी 6.8
जयपुर 7.0
सीकर 7.0
पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही सक्रिय होने वाला है. विभाग का अनुमान है कि इसके एक्टिव होने से 10 से 12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.
Fog in Delhi Video: दिल्ली में शीतलहर जारी, जमीन से आसमान तक कोहरा ही कोहरा, देखें वीडियो