16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Weather Report: राजस्थान में मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अगले 48 घंटों में इन सात जिलों में पड़ेगी ठंड और कोहरे की मार…

Rajasthan weather today: राजस्थान में ठंड ने थोड़ी सुस्ती के बाद फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तरी भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. जिसके कारण सोमवार को माउंट आबू (mount abu mausam) में रात का तापमान 4 डिग्री गिर गया. इस सीजन पहली बार यहां का तापमान माइनस में पहुंच गया है.

Rajasthan weather today: राजस्थान में ठंड ने थोड़ी सुस्ती के बाद फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तरी भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. जिसके कारण सोमवार को माउंट आबू (mount abu mausam) में रात का तापमान 4 डिग्री गिर गया. इस सीजन पहली बार यहां का तापमान माइनस में पहुंच गया है.

सोमवार रात को माउंट आबू का पारा माइनस 0.4 डिग्री दर्ज किया गया है. पिछले साल की तुलना में यह 13 दिन पहले ही माइनस में पहुंच गया है. वहीं प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई ऐसे शहर हैं जहां का तापमान 2 से 3 डिग्री तक कम हुआ है. कई शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा.

प्रदेश के कई इलाकों में ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ी रही. राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक नीचे गिरा. यहां का तापमान 10 डिग्री रहा जबकि कई अन्य शहरों का तापमान रात में इससे भी कम रहा है.

Also Read: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर आ रहे फर्जी कॉल, रहें सतर्क

मौसम विभाग के अनुसार, 17 व 18 दिसंबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है. साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की भी संभावना है. अलवर, चूरू, सीकर, भरतपुर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में शीतलहर का प्रभाव रहने की संभावना है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें