Loading election data...

Rajasthan weather Update: राजस्थान के कई जिलों में भीषण ठंड और शीतलहर को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी जारी, जानें माउंट आबू का हाल…

Rajasthan weather today: राजस्थान में ठंड लगातार अपना कहर दिखा रही है. बुधवार सुबह भी प्रदेश के कई जिले ठंड और कोहरे की चपेट में घिरे रहे. मौसम विज्ञान केंद्र , जयपुर ने राजस्थान में अगले कुछ दिनों के लिए भयानक ठंड और शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 12:25 PM

Rajasthan weather today: राजस्थान में ठंड लगातार अपना कहर दिखा रही है. बुधवार सुबह भी प्रदेश के कई जिले ठंड और कोहरे की चपेट में घिरे रहे. मौसम विज्ञान केंद्र , जयपुर ने राजस्थान में अगले कुछ दिनों के लिए भयानक ठंड और शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है.

माउंट आबू (mount abu mausam) में भी मौसम अब करवट ले चुका है. यहां के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार रात की तुलना में माउंट आबू का तापमान बुधवार को थोड़ा बढ़ा है. लेकिन ठंड ने अभी भी लोगों को कांपने पर मजबूर किया है. वहीं सीकर और झुंझूनू में मौसम विभाग ने ठंड को लेकर चेतावनी दी है.

माउंट आबू का पारा माइनस 0.4 डिग्री तक दर्ज किया जा चुका है. वहीं प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई शहरों में सुबह घना कोहरा छाया रहा.

Also Read: Rajasthan Patwari Exam 2020: राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें किस तिथि को होगा आपका एग्जाम

मौसम विभाग के अनुसार, 17 व 18 दिसंबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है. साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की भी संभावना है. अलवर, चूरू, सीकर, भरतपुर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में शीतलहर का प्रभाव रहने की संभावना है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version