Rajasthan Rain Alert: मानसून की सक्रियता से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. विभाग ने सोमवार तक कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है.
रविवार को इन इलाकों में होगी बारिश
रविवार को कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश (200 मिमी से अधिक) की प्रबल संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
Read Also : Rain Alert: झारखंड में 28 अगस्त तक बारिश की संभावना, बंगाल, गुजरात समेत इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान में भारी बारिश का दौर
राजस्थान के जालोर में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई. उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, जालोर, दौसा, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली. इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश दौसा में 144.0 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के जालोर के रानीवाड़ा में 65 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.