Rajasthan Weather: 22 जनवरी से फिर बारिश का दौर, पश्चिमी विक्षोभ का इन जिलों में दिखेगा असर
Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 21-22 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है. इसके कारण कई जिलों में बारिश की संभावना है.
Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. पूरे राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीतलहर और कोहरे से लोगों का बुरा हाल है. पहाड़ों में जारी बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से कई इलाकों में बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 22 जनवरी को जयपुर, भरतपुर, बीकानेर समेत कई और जिलों में बारिश होने का अनुमान है.
कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच सोमवार को कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. राज्य के कई इलाकों में लगातार घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में अगले दो से तीन दिनों में मौसम में बदलाव आ सकता है. हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण राज्य के कई इलाकों में जोरदार सर्दी पड़ सकती है.
न्यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे
आईएमडी के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे है.
जिला न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
पाली 6.8
जैसलमेर 8.9
गंगानगर 8.9
पिलानी 9.2
सिरोही 9.3
अलवर 9.6
जयपुर 14
21-22 जनवरी से एक्टिव हो सकता है पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 से 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव आ सकता है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण राजस्थान के कई जिलों बारिश के साथ ठंड में भी इजाफा हो सकता है.