Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश बीजेपी ने विधानसभा में बतौर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को नियुक्त किया है. रविवार को बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राजेंद्र राठोर ने कहा कि हम वर्तमान राज्य सरकार के भ्रष्ट चेहरे को जनता के सामने लाएंगे. उन्होंने अपने सभी कर्तव्यों को पूरा करने की बात कही. साथ ही कहा कि वो जनता के लिए काम करेंगे.
Rajasthan | BJP appoints Rajendra Rathore as leader of opposition in Rajasthan assembly
We will bring the corrupt face of the present state government in front of the public. I will fulfil all my duties and work for the public: Rajendra Rathore, LoP Rajasthan Assembly pic.twitter.com/cI3mdIYvgs
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 2, 2023
सतीश पूनियां बने विपक्ष के उपनेता: पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को उनके स्थान पर विपक्ष का नया उपनेता बनाया गया है. जयपुर के आमेर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सतीश पूनिया तीन साल से अधिक समय से पार्टी की राज्य इकाई का नेतृत्व कर रहे थे. कुछ दिन पहले उनकी जगह पर चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी विधायकों और अन्य नेताओं की बैठक में राठौड़ को राज्य विधानसभा में विपक्ष के नए नेता के रूप में घोषित किया गया और पूनिया को उपनेता बनाया गया.
प्रदेश में मची है लूट खसोट: राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में लूट खसोट का महौल है. शासन तंत्र में ही लूट खसोट मची है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में साम्प्रदायिकता हावी है. किसानों की हालत खराब है, कर्जमाफी की उनकी आस खत्म हो रही है. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश का विकास करेंगे. जर्जर कानूम व्यवस्था में सुधार लाएंगे. बता दें, राठौड़ चूरू विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे हैं.
खाली था नेता प्रतिपक्ष का पद: गौरतलब है कि इस साल फरवरी में असम के राज्यपाल के रूप में गुलाब चंद कटारिया की नियुक्ति के बाद से विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता का पद खाली था. नयी नियुक्तियों के बारे में निर्णय की घोषणा पार्टी मुख्यालय में भाजपा विधायकों, पदाधिकारियों की बैठक के बाद की गई. बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की.