दिल्ली में किसानों की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच अब एक नया मुद्दा राजस्थान से उठा है. जिसे प्रधानमंत्री तक पत्र के माध्यम से पहुंचाया गया है. किसान आंदोलन के बीच अब गुर्जर समाज ने आरक्षण की मांग केंद्र सरकार से कर दी है. गुर्जर नेता शैलेंद्र सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर गुर्जर समेत पांच जातियों को नवी अनुसूची में शामिल करने की मांग की है.
गुर्जर आरक्षण की मांग पहले भी राजस्थान में उठ चुकी है. लेकिन इस बार गुर्जर नेताओं ने सीधे तौर पर केंद्र के सामने ही इस मांग को रख दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार गुर्जरों ने राज्य सरकार से मांग ना करते हुए सीधा केंद्र को निशाना बनाया है.गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्र लिखकर यह मांग की है कि गुर्जर समेत पांच जातियों को नवी अनुसूची में शामिल किया जाए.
दरअसल राजस्थान में आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत है. जिसके कारण आरक्षण के इस मांग को कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ता है. नवी अनुसूची में शामिल किए जाने के बाद इस तरफ कोई समाधान निकाले जाने की उम्मीद से यह पत्र प्रधानमंत्री को लिखा गया है.
वहीं इस पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार को यह आगाह भी किया गया है कि अगर सरकार इस मांग के बाद कोई रास्ता नहीं निकालती है तो किसान आंदोलन के साथ-साथ गुर्जर समाज का आंदोलन भी सक्रिय हो जाएगा. बता दें कि राज्य सरकार ने अभी तक दो बार केंद्र के सामने इस मांग को रखा हुआ है लेकिन इस तरफ कोई कदम नहीं उठाया गया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan