Rajya Sabha Election Result: राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद बनीं सोनिया गांधी, दो सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी

Rajya Sabha Election Result: राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद बनीं सोनिया गांधी, दो सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजीकांग्रेस नेता सोनिया गांधी, भारतीय जनता पार्टी के चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ आज यानी मंगलवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किए गए. विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर […]

By Agency | February 20, 2024 7:41 PM

Rajya Sabha Election Result: राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद बनीं सोनिया गांधी, दो सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजीकांग्रेस नेता सोनिया गांधी, भारतीय जनता पार्टी के चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ आज यानी मंगलवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किए गए. विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्थान से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव- 2024 के लिए तीन सीटों पर तीनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी तथा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया तथा मदन राठौड़ को निर्वाचित घोषित किया.

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य में तीन सीटों के चुनाव होना था और तीन उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी. किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिए. तीनों उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित किया गया. कार्यक्रम के अनुसार आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को होना था. राजस्थान से राज्यसभा सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह (कांग्रेस) और भूपेन्द्र सिंह (भाजपा) का कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है. एक रिक्त सीट पर चुनाव हुआ है क्योंकि भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद दिसंबर में सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. गौरतलब है कि राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं. इस निर्वाचन के साथ कांग्रेस के छह और भाजपा के चार सांसद हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version