राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्लास 12वीं रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को एग्जाम देने का एक मौका दिया है. बोर्ड ने कहा है कि जो भी स्टूडेंट्स अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है, वो एग्जाम दे सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 4 अगस्त तक अप्लाई करना होगा. वहीं बोर्ड द्वारा 12 अगस्त के बाद एग्जाम लिया जाएगा.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरबीएसई की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट छात्र फिर से एग्जाम दे सकते हैं. बोर्ड इसके लिए 12 अगस्त को एग्जाम आयोजित करने जा रही है. छात्र इसके लिए 4 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं और एग्जाम में बैठ सकते हैं.
रिजल्ट होगा निरस्त– बताया जा रहा है अप्लाई करने वाले छात्रों का वर्तमान रिजल्ट निरस्त कर दिया जाएगा. साथ ही छात्र को एक हलफनामा भी देना होगा. इसके बाद ही स्टूडेंट्स का अप्लीकेशन बोर्ड स्वीकार करेगी. राजस्थान बोर्ड ने पिछले दिनों क्लास 12वीं की रिजल्ट जारी की थी.
बताते चलें कि राजस्थान बोर्ड के 12वीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो चुका है. बोर्ड का रिजल्ट पिछले दिनों अजमेर में जारी किया गया था. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने RBSE का रिजल्ट जारी किया था. इस बार करीब 99% से अधिक छात्र पास हुए थे. कोरोना वायरस की वजह से सरकार ने इस बार बोर्ड एग्जाम कैंसिल कर दिया था और 10वीं, 11वीं और 12वीं प्रैक्टिकल के मार्क्स के आधार पर रिजल्ट जारी की है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra