RBSE Exam 2021: राजस्थान में कोरोनावायरस महामारी की वजह से क्लास 12वीं की परीक्षा रद्द की जा सकती है. सीएम अशोक गहलोत आज शिक्षा विभाग की बैठक के बाद ऐलान कर सकते हैं. राज्य में 12वीं बोर्ड का एग्जाम लॉकडाउन की वजह से अब तक आयोजित नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि राजस्थान सरकार सीबीएसई की तर्ज पर 12वीं परीक्षा रद्द करने मन का बना ली है.
रिपोर्ट के अनुसार आज शाम सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई है. बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasra) भी शामिल होंगे. इससे पहले डोटासरा ने एक ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चानुसार कल कैबिनेट की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.’
प्रियंका गांधी का ट्वीट- प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘CBSE की तरह राज्यों के बोर्डों को भी छात्रों, अभिवावकों, शिक्षकों की बात सुनकर 12वीं की परीक्षा के संदर्भ में छात्र-हितैषी निर्णय लेने चाहिए. मेरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, शिक्षा मंत्रियों से अपील है कि अपने निर्णयों में छात्रों की आवाज, उनके स्वास्थ्य की रक्षा को महत्व दें.’
बीजेपी विधायक ने की ये मांग- वहीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बीजेपी भी राजस्थान सरकार पर हमलावर है. बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए प्रधानमंत्री ने CBSE 12th बोर्ड परीक्षा रद्द करने का स्वागत योग्य फैसला लिया है. राज्य सरकार भी इस फैसले से सीख लेते हुए RBSE बोर्ड परीक्षा रद्द करें ताकि राज्य के भविष्य को बचाया जा सके.’
आठ लाख परीक्षार्थी– राजस्थान बोर्ड परीक्षा क्लास 12वीं में इस साल करीब 8 लाख से अधिक छात्र रजिस्टर हैं. बताया जा रहा है कि बोर्ड पहले सिर्फ मुख्य परीक्षा लेने की तैयारी में था, लेकिन अब सीबीएसई के ऐलान के बाद सबकी नजर आए की कैबिनेट बैठक पर है. बता दें कि कल पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई थी, जिसमें परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया था.
Posted By: Avinish Kumar Mishra