RBSE Rajasthan Board Result 2021: राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू, जानिए कब तक आ सकता है क्लास 10वीं और 12वीं का परिणाम
rbse 10th and 12th result rajasthan board ajmer: राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा रिजल्ट को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. राजस्थान में जुलाई के अंत तक परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है. बोर्ड ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था.
राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा रिजल्ट को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. राजस्थान में जुलाई के अंत तक परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है. बोर्ड ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था.
जानकारी के अनुसार बोर्ड ने सभी जिले के स्कूलों को 7 जुलाई तक 12वीं कक्षा के 12 जुलाई तक 10वीं कक्षा के अंकभार भेजने के लिए कहा है. बोर्ड ने कहा है कि सभी स्कूल अपना अंकभार बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड कर दें.
बोर्ड की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अपने अधीनस्थ सभी स्कूलों को निर्देश दें कि तय तारीख तक योजना बद्ध तरीके से बोर्ड के फॉर्मूले के आधार पर अंकभार वेबसाइट पर अपलोड कर दें. बता दें कि राजस्थान में करीब 12 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हैं.
बताते चलें कि राजस्थान सरकार की ओर से 23 जून को जारी एक सूचना में कहा गया है कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 45 दिनों के अंदर जारी कर दिया जायेगा. मतलब जुलाई के अंत तक राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है. वहीं बोर्ड ने एग्जाम कैंसिल के वक्त कहा था कि परीक्षार्थी फिर से एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.
रिजल्ट के पैटर्न– राजस्थान बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स को उनकी 8वीं बोर्ड परीक्षा, 9वीं की वार्षिक परीक्षा और 10वीं प्री-बोर्ड के आधार पर नंबर देगी. क्लास 8 बोर्ड एग्जाम को 45 फीसदी, 9वीं को 25 फीसदी और 10वीं की परफॉर्मेंस को सिर्फ 10 फीसदी वेटेज दिया गया है. वहीं 12वीं में 10वीं, 11वीं और 12वीं प्रैक्टिकल के आधार पर नंबर दिया जाएगा.