राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से तैयारी जारी है. राज्य में 26 सितंबर को एग्जाम होना है. बताया जा रहा है कि करीब 18 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसी बीच उदयपुर के कलेक्टर परीक्षा में धांधली रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से अफवाहें वायरल होने लगी. वहीं राजस्थान पुलिस ने कहा है कि इंटरनेट बंदी नहीं होने वाला है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से एक आदेश में बताया गया कि रीट परीक्षा में धांधली को लेकर एग्जाम के दिन 26 सितंबर को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. जिला प्रशासन ने बताया कि यह फैसला फर्जीवाड़ा रोकने के लिए किया गया है. वहीं इस आदेश के बाद राजस्थान पुलिस हरकत में आ गई है.
वहीं जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने एक बयान जाकर कहा है कि राज्य में एग्जाम के दिन कोई नेटबंदी नहीं होने वाला है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पूरे राजस्थान में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें ये कहा जा रहा था कि यहां पर तीन दिन का लॉकडाउन लागू रहेगा और एग्जाम के दिन इंटरनेट बंद किया जाएगा.
इधर, खबर है कि राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारी आज बैठक कर एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की रणनीति बनाएंगे. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों राजस्थान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों की सूची भी बनाई थी, जिसके बाद से पुलिस का एक्शन शुरु है. बता दें कि पिछले दिनों नीट परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग राजस्थान से पकड़ाया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था.