राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा ऐलान किया है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि अलवर के जिस सेंटर पर एग्जाम आयोजित नहीं हो सका था, वहां पर फिर से परीक्षा ली जाएगी. उन्होंने इसी के साथ रिजल्ट को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है.
जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अलवर में जिस सेंटर पर एग्जाम आयोजित नहीं हो सका था. विभाग वहां पर फिर से एग्जाम आयोजित करने की तैयारी में जुटा है. उन्होंने कहा कि अगर मामले की जांच की जरुरत पड़े, तो जांच भी कराई जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि एग्जाम सेंटर पर प्रशानिक चूक की वजह से पेपर नहीं पहुंच पाया, जिसकी वजह से कुछ छात्रों ने हंगामा किया. वहीं सेंटर प्रभारी ने छात्रों को कहा कि आप लोगों को थोड़ा समय अधिक मिलेगा, मगर कुछ छात्रों ने इसे नहीं माना. डोटासरा ने कहा कि बोर्ड जल्द ही इसका ऐलान करेगी.
क्या है पूरा मामला- बता दें कि 26 सितंबर को राजस्थान के अलवर जिले के धीकवाड़ के कला देवी महाविद्यालय में 10.15 मिनट पर पेपर पहुंचा, जिसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का आरोप था कि पेपर लीक हो गया है, जिसके कारण अब एग्जाम नहीं देंगे. वहीं प्रशासन ट्रैफिक जाम की वजह से सेंटर पर पेपर नहीं पहुंचने की बात कहता रहा.
राजस्थान में तृतीय श्रेणी के शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए करीब 16 लाख से अधिक छात्रों ने एग्जाम दिया है. शिक्षा मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा.