REET Exam: शिक्षक भर्ती परीक्षा में अब राजस्थान के अभ्यर्थियों को मिलेगी खास तरजीह, रीट के सिलेबस में होगा बदलाव
REET Exam राजस्थान सरकार अब रीट (REET) में राजस्थान निवासी अभ्यर्थियों को खास फायदा देने की तैयारी कर रही है. राज्य शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा के सिलेबस में अब राजस्थान से जुड़े सवालों के दायरे को और अधिक बढ़ाने का निर्देश दे चुका है. जिसका काफी हद तक लाभ राजस्थानी कैंडिडेट्स को जरूर मिलेगा. ऐसी संभावना जताई जा सकती है.
राजस्थान सरकार अब रीट शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) में राजस्थान निवासी अभ्यर्थियों को खास फायदा देने की तैयारी कर रही है. राज्य शिक्षा विभाग ने इस परीक्षा के सिलेबस में अब राजस्थान से जुड़े सवालों के दायरे को और अधिक बढ़ाने का निर्देश दे चुका है. जिसका काफी हद तक लाभ राजस्थानी कैंडिडेट्स को जरूर मिलेगा. ऐसी संभावना जताई जा सकती है.
सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रीट परीक्षा को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने हाल में ही रीट परीक्षा के तारीख का भी ऐलान कर दिया है. अगले वर्ष 25 अप्रैल को रीट भर्ती परीक्षा 2021 कराने की बात भी की गई है. राज्य के करीब 11 लाख अभ्यर्थियों के इस परीक्षा में शामिल होने की संभावना है.
इस बीच सिलेबस में राजस्थान से जुड़े कंटेट बढ़ने की संभावना से स्थानिय अभ्यर्थियों में सफलता हासिल करने की उम्मीद और तेज हुई है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मामले पर खुलकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि राजस्थान के सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल बढ़ा दिए जाने से यहां के अभ्यर्थियों को कुछ वरीयता मिल सकती है.
गौरतलब है कि बोर्ड रीट परीक्षा का आयोजन दो लेवल में कराएगा. जिसके तहत प्रथम लेवल में रीट के अंकों के आधार पर और द्वितीय लेवल के लिए ग्रेजुएशन और रीट के अंकों के आधार पर भर्ती की जाएगी. ऐसी संभावना है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले एक सप्ताह में भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञप्ति द्वारा जारी कर सकता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan