लॉकडाउन में ढील से राजस्थान में सामान्य हो रहा जनजीवन

जयपुर : राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन के चौथे चरण में ढील दिये जाने के बाद राज्य के ज्यादातर शहरों में जनजीवन पटरी पर लौटता दिख रहा है. सूत्रों ने बताया कि मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल एवं सामाजिक मेल-जोल से दूरी जैसी शर्तों के कारण लोगों की आवाजाही सीमित ही रही.

By Agency | May 20, 2020 8:26 AM
an image

जयपुर : राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन के चौथे चरण में ढील दिये जाने के बाद राज्य के ज्यादातर शहरों में जनजीवन पटरी पर लौटता दिख रहा है. सूत्रों ने बताया कि मास्क, सैनिटाइजर के इस्तेमाल एवं सामाजिक मेल-जोल से दूरी जैसी शर्तों के कारण लोगों की आवाजाही सीमित ही रही.

Also Read: राजस्थान पुलिस मुख्यालय के सभी कार्यालय आज से खुलेंगे, शुरू होंगे नियमित कार्य

राजस्थान सरकार लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए सोमवार को दिशा-निर्देश किये थे. इसमें निषिद्ध क्षेत्र के अलावा सभी स्थानों पर दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति दी गयी है. इनमें सैलून व पार्लर शामिल हैं.

राजधानी जयपुर के शहरी क्षेत्र में परकोटे के तहत रामगंज इलाके में 13 निषिद्ध क्षेत्र हैं और रामगंज इलाका कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. शहर के अन्य इलाकों में बाजार बंद है और परचून और अन्य आवश्यक सामग्री की दुकानें पूर्ववत तरीके से खुली हुई है.

Also Read: राजस्थान के सभी जिलों में शुरू होगी कोरोना जांच की सुविधा, 120 और चलेंगी मोबाइल ओपीडी वैन

परकोटे वाले क्षेत्र को छोड़कर शहर के अन्य बाजारों में दुकानों के खुलने से फिर से रौनक लौट आयी है. अर्जुन नगर के एक दुकानदार प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस समय इस छूट की बहुत जरूरत थी. मुझे दो महीनों में बहुत नुकसान हुआ है और अब मैं इस नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहा हूं.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बारे में और इसके प्रभाव के बारे सभी को पता है, लेकिन अब भी लोगों को अनुशासन का पालन करना जरूरी है. मैंने इसलिए मेरी दुकान के सामने एक बोर्ड टंग दिया है, जिसमें सरकारी नियमों के अनुसार दुकान में एक समय में केवल पांच लोगों के आने की बात कही गयी है.

Also Read: राजस्थान के जयपुर की जिला जेल के 128 कैदी व जेल अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, केंद्रीय जेल में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं

प्रदेश में पान, गुटखा और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर अब भी प्रतिबंध है. सैलून और पार्लर पर प्रत्येक ग्राहक को सेवा देने के बाद सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा.

दिशा-निर्देशों के अनुसार, सामाजिक मेल-जोल की दूरियों के नियमों का अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में दुकानें बंद करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. जयपुर रेड जोन में होने के कारण विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी प्रकार के वाणिज्यक यात्री वाहनों को अनुमति नहीं दी गयी है.

Exit mobile version