राजस्‍थान के चित्‍तौड़गढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा, जीप और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत, दर्जन भर लोग घायल

राजस्‍थान के चित्‍तौड़गढ़ जिले में शनिवार शाम सड़क हादसे ने 10 लोगों की जिंदगी ले ली. वहीं कई अन्य घायल हो गए. हादसा उदयपुर निम्‍बाहेड़ा मार्ग पर सादुलखेड़ा के पास हुआ है. जब एक जीप और ट्रक आमने-सामने टकरा गए. जिसमें चार लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 8:24 AM

राजस्‍थान के चित्‍तौड़गढ़ जिले में शनिवार शाम सड़क हादसे ने 10 लोगों की जिंदगी ले ली. वहीं कई अन्य घायल हो गए. हादसा उदयपुर निम्‍बाहेड़ा मार्ग पर सादुलखेड़ा के पास हुआ है. जब एक जीप और ट्रक आमने-सामने टकरा गए. जिसमें चार लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार, उदयपुर निम्‍बाहेड़ा मार्ग पर सादुलखेड़ा के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 7 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई.

वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल तीन और लोगों की मौत हो गयी. दर्जन भर घायलों को आसपास के अस्‍पतालों में भर्ती करवाया गया है. जिसमें मरने वालों की संख्या अब 10 तक जा चुकी है.

Also Read: RJD सुप्रीमो लालू यादव की किडनी कभी भी काम करना बंद सकती है, सेहत को लेकर डॉक्टर चिंतित

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं राज्य के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version