Loading election data...

राजस्थान में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में 8 लोगों की मौत, 4 घायल

राजस्थान के टोंक जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. दरअसल, मंगलवार देर रात यात्रियों से भरी जीप को एक ट्रोले ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 8 लोगों की मोत हो गई. जबकि चार और लोग गंभीर रूप से घायल हो गये

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2021 10:31 AM

राजस्थान के टोंक जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. दरअसल, मंगलवार देर रात यात्रियों से भरी जीप को एक ट्रोले ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 8 लोगों की मोत हो गई. जबकि चार और लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टोंक सदर थाने के थानाधिकारी दशरथ सिंह ने बताया कि यह हादसा रात लगभग सवा दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर हुआ.

राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर के दर्शन कर लौट रही श्रदालुओं से भरी जीप को ट्रोले ने पीछे से टक्कर मारी, टक्कर के बाद जीप एक पुलिया और ट्रोले के बीच फंस गयी. जिससे आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए. आनन फानन में घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जीप में सवार लोग मध्य प्रदेश के जीरापुर (राजगढ़) के रहने वाले थे.

पुलिस ने यह भी बताया कि जीरापुर थाना क्षेत्र के राजहेड़ी गांव के एक ही परिवार के लोग दर्शन करने के लिए खाटू श्याम जी गए हुए थे. दर्शन के बाद वे वापस राजगढ़ लौट रहे थे. इसी बीच, जयपुर-जबलपुर हाइवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार थी कि, हादसे के बाद चार पुरुष, दो महिला और दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि, हादसे में 4 औऱ लोग गभीर रुप से घायल हो गये हैं. जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. वहीं, घटना के बाद में पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है. जबकि मृतकों के गांव में शोक हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version