RSMSSB Recruitment 2022:कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 10157 पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका, ऐसे अप्लाई करें

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जारी 10 हजार से अधिक पदों की वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए आज आखिरी तारीख् है. आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जा कर अप्लाई करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2022 12:07 PM

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जारी किए गए कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 10 हजार से अधिक पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. आज यानी 9 मार्च 2022 को आवदेन प्रक्रिया बंद हो जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किए हैं वो RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्दी ऑनलाइन आवदेन कर लें. इस नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के अंतर्गत बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (Senior Computer Instructor) के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.

RSMSSB: आवेदन करने और फीस भरने कीआखिरी तारीख आज

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से (RSMSSB) 10 हजार से ज्यादा पदों पर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी 2022 से शुरू हुई थी. बता दें कि ऑनलाइन आवदेन करने के साथ ही फीस जमा करने के लिए भी उम्मीदवारों के पास सिर्फ आज यानी 9 मार्च 2022 तक का समय है.

RSMSSB Recruitment 2022: इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से करेंआवेदन

  • सबसे पहले आवेदन के लिए राजस्थान एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • अब खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें.

  • अब सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

  • भविष्य की जरूरत के लिए कंफर्मेशन पेज की एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें.

RSMSSB Recruitment 2022: 10157 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद के लिए निकाली गई इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 10157 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसमें बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए 9862 पद हैं. इसमें नॉन टीएसपी के लिए 8974 और टीएसपी के लिए 888 पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए कुल 395 सीटें हैं. नॉन टीएसपी के लिए 282 और टीएसपी के लिए 113 सीटें हैं.

RSMSSB Recruitment 2022: योग्यता

बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से A Level / PGDCA OR BE / B.Tech in CS / IT / ECE / EE / EEE / EIC / TIE OR B.SC in CS / IT OR BCA सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. वही सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मास्टर इन इंजीनियरिंग या एमएससी इन कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version