19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘द कश्मीर फाइल’ पर सियासी बवाल : कोटा में भाजपा महिला मोर्चा निकालेगी ‘चंडी मार्च’, धारा 144 लागू

राजस्थान में कोटा के सिनेमाघरों में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के प्रदर्शन के मद्देनजर अधिकारियों ने 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले भर में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगाने का सोमवार को आदेश दिया.

जयपुर : जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित बॉलीवुड डायरेक्टर विनोद रंजन अग्निहोत्री की हालिया रिलीज फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से पूरे देश में सियासी कोहराम मचा है. सत्ताधारी दल भाजपा विरोधियों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है, तो विपक्षी दल सफाई देने में जुटे हैं. इस फिल्म के विरोध और समर्थन में कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है. राजस्थान के कोटा में भी फुल बवाल मचा है. आलम यह कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर कोटा के जिलाधिकारी को 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू करना पड़ा. वहीं, राजस्थान की विपक्षी पार्टी भाजपा कोटा में आज प्रदर्शन करेगी और उसके महिला मोर्चा की ओर से चंडी मार्च निकाला जाएगा.

कोटा में एक महीने के लिए 144 लागू

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान में कोटा के सिनेमाघरों में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रदर्शन के मद्देनजर अधिकारियों ने 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले भर में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लगाने का सोमवार को आदेश दिया. यह कदम कई त्योहारों से पहले सावधानी बरते हुए उठाया गया है. जिला कलेक्टर एवं जिलाधिकारी (कार्यवाहक) राजुकमार सिंह की ओर से जारी आदेश के तहत भीड़ के जमा होने, विरोध-प्रदर्शन करने, जुलूस और मार्च निकालने पर रोक लगा दी गई है. इस अवधि में चैती चंद, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बैसाखी, जुमा-तुल-विदा के त्योहार पड़ेंगे. आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि यह आदेश सरकारी कार्यों, कोविड टीकाकरण और पुलिस कार्यक्रमों पर लागू नहीं होगा.

महिला मोर्चा का चंडी मार्च

जिला कलेक्टर के आदेश के बाद 22 मार्च को कोटा उत्तर की भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन भी प्रस्तावित है. भाजपा ने राजस्थान के मंत्री शांति धारीवाल के विवादास्पद बयान को लेकर उम्मेद क्लब से लेकर कलेक्ट्रेट तक विशाल ‘चंडी मार्च’ निकालने का निर्णय लिया है. अजमेर की विधायक और पूर्व मंत्री अनिता भदेल, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा और कोटा की पूर्व महापौर सुमन श्रंगी भी इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहेंगी. प्रशासन के इस आदेश को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने नाराजगी जताई है.

Also Read: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर हो रहे विवाद पर विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी, बोले- भला आतंकवाद पर कोई…
हम डरते हैं क्या?

कोटा उत्तर पूर्व से भाजपा के पूर्व विधायक गुंजल ने बयान जारी करते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शांति धारीवाल के दिए बयान के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन है. गुंजल ने सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा कि आखिर कार्यक्रम से एक दिन पहले ही ये धारा 144 क्यों लगाई जाती है? इससे पहले भी तीन बार ऐसा हो चुका है. प्रशासनिक अधिकारियों पर भी नाराजगी जताते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के दबाव में ही इस तरह का कृत्य किया जा रहा है, लेकिन उनका प्रदर्शन हर हाल में निकलेगा. इस तरह की धाराओं से भी नहीं डरते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें