‘राहुल गांधी ने दबा दी भाजपा की नब्ज, हल्के में ना लें’, सचिन पायलट ने कह दी ये बात

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी बिल्कुल सही बोल रहे हैं कि दो तरह के भारत बन गए हैं, एक गरीब और एक अमीर...अमीर और गरीब की खाई बहुत बढ़ गई है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 2:32 PM

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में सरकार पर तीखा हमला बोला. इसके बाद भाजपा नेता लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष पर हमला कर रहे हैं. इस बीच मामले को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि राहुल गांधी ने संसद में जो कहा उसका काउंटर करने के लिए तमाम नेता मैदान में उतर चुके हैं और बड़े-बड़े मंत्री टिप्पणियां करने में लगे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यदि राहुल गांधी को आप इतना हल्के में लेते हैं और भाजपा के सभी मंत्री उन पर हमला कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि उन्होंने नब्ज को दबाया है.

सचिन पायलट ने कहा- राहुल गांधी ठीक बोल रहे हैं

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी बिल्कुल सही बोल रहे हैं कि दो तरह के भारत बन गए हैं, एक गरीब और एक अमीर…अमीर और गरीब की खाई बहुत बढ़ गई है…जो सबसे अमीर लोग हैं उनकी संपत्ति में इतना इजाफा हुआ है और 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं…

'राहुल गांधी ने दबा दी भाजपा की नब्ज, हल्के में ना लें', सचिन पायलट ने कह दी ये बात 2
राजनाथ सिंह ने कहा

पंजाब के होशियारपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ कहा उससे पीड़ा हुई. राहुल जी ने संसद में इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की; उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी गलत विदेश नीतियों के कारण पाकिस्तान और चीन में दोस्ती हो गई है, क्या उन्हें पहले का इतिहास नहीं पता है?

Also Read: UP Chunav 2022: पहली बार विधायकी चुनाव में उतरे CM योगी का हिंदुत्व कार्ड, राममंदिर और धारा 370 का जिक्र क्‍या कहा था राहुल गांधी ने

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में सरकार पर तीखा हमला किया था. उन्होंने कहा कि दो हिंदुस्तान बन गये हैं. एक अमीरों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए तथा दोनों के बीच खाई बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को सुझाव देता हूं कि वे उन दोनों हिंदुस्तान को साथ लाने की दिशा में काम करें, जिन्हें उनकी सरकार ने सृजित किया है.

केंद्र की सरकार की नीतियों से पाक और चीन करीब आये

राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते आज देश आंतरिक एवं बाहरी मोर्चों पर बड़े खतरे का सामना कर रहा है. सरकार की नीति के कारण ही आज चीन एवं पाकिस्तान एक साथ आ गये हैं. मुझे कोई संदेह नहीं है कि चीन के पास स्पष्ट योजना है. इसकी बुनियाद डोकलाम और लद्दाख में रख दी गयी है. यह देश के लिए खतरा है. आपने जम्मू-कश्मीर और विदेश नीति में बहुत बड़ी रणनीतिक गलतियां की हैं. आपने दो मोर्चों को एक मोर्चे में बदल दिया है.

Next Article

Exit mobile version