14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan News: सीएम फेस को लेकर सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस में ना सचिन गुट और ना गहलोत गुट..

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में चुनाव है. ऐसे में नेता और कार्यकर्ताओं को सब बात भूलकर चुनाव में जुट जाना चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम का चेहरा किसका होगा यह कोई मुद्दा नहीं है.

Rajasthan News: कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस एक है. उन्होंने कहा कि यहां ना तो गहलोत गुट है ना ही कोई पायलट गुट… यहां सिर्फ पार्टी का गुट है. सभी कांग्रेस के निशान हाथ के साथ हैं. उन्होंने कहा कि जो भी उम्मीदवार है… जो भी प्रतिनिधि हैं वे सब एक ही गुट के है, और वो गुट कांग्रेस है. हम सब संगठन.. पार्टी से जुड़े लोग हैं.  बता दें, अजमेर में समानांतर कांग्रेस के एक सवाल पर जवाब देते हुए सचिन पायलट ने यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि वो जो गुटबाजी की बात करता है वो उनके साथ नहीं हैं.  

चुनाव की तैयारी में जुटने का समय- पायलट
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में चुनाव है. ऐसे में नेता और कार्यकर्ताओं को सब बात भूलकर चुनाव में जुट जाना चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम का चेहरा किसका होगा यह कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा है कि हम चुनाव लड़े और सभी जीत हासिल करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अगला सीएम कौन होगा यह कांग्रेस आलाकमान तय करेगा. यह फैसला सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे.

बीजेपी पर किया जोरदार हमला
अजमेर में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस दौरान केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल से केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लेकिन बड़ी विडंबना है कि वह अपना काम नहीं कर पा रही है. नौ साल का यह एक आकलन लोगों का है. हर क्षेत्र में वह विफल रहे हैं. महंगाई तथा बेरोजगारी है और किसान एवं नौजवान समेत सब त्रस्त हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी, और एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाएगी. पायलट ने यह भी दावा कि कांग्रेस राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी सरकार बनाएगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ (I-N-D-I-A) ही जीतेगा.

विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है बीजेपी- पायलट
सचिन पायलट ने राजस्थान में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में उल्टा है. यहां बीजेपी विपक्ष में है और उस भूमिका को पार्टी निभा नहीं पा रही है. उन्होंने थक हार कर यह यात्रा शुरू की है. पायलट ने कहा कि पहले जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी जिसमें जनता नहीं थी, अब परिवर्तन यात्रा कर रही है. यहां पर भाजपा में सिर फुटव्वल मचा है और संघर्ष बहुत ज्यादा है. पायलट ने कहा कि बीजेपी के लोग सोचते हैं, यहां हर पांच साल में सरकार बदलती है तो इस बार भी ऐसा होगा, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस बार हम इस परिपाटी को तोड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह सरकार और संगठन मिलकर काम कर रहे हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि यहां दोबारा सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी.

जनता को बीजेपी पर भरोसा नहीं- पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि सब लोग यही मानते हैं कि इस बार बीजेपी विपक्ष के रूप में सदन और सदन के बाहर पूरी तरह नाकाम रही है.  इसके अलावा उनकी परिवर्तन यात्राओं में जनता का अभाव इस बात का प्रमाण है कि जनता बीजेपी पर भरोसा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा की बीजेपी सोचती है कि राम मंदिर के नाम पर, हिंदू-मुसलमान के नाम पर हम सत्ता में आ जाएंगे, लेकिन लोग अब समझ गए हैं. शुरुआत में तो लोग भ्रमित हो जाते थे. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. मुझे लगता है कि चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.

Also Read: Himachal Pradesh: प्रियंका गांधी ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, हालात देख पीएम मोदी से कर दी यह अपील

जीतने वालों को पार्टी देगी टिकट- सचिन
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के दम पर ही सरकारें बनती हैं और मुझे विश्वास है कि सब लोग मिलकर ही चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी जीतने वाले लोगों को टिकट देगी. पायलट ने कहा, चुनौती बड़ी गंभीर है. देश में लोकसभा के चुनाव अगले साल हैं. अगर इन चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी जीतती है तो मैं पूरे विश्वास के साथ बोल सकता हूं कि 2024 में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी. राजस्थान का चुनाव जीतना बहुत जरूरी है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता सब बातें भूलकर पूरी ताकत से चुनाव जीतने में लगा है.

भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें