Loading election data...

‘सचिन पायलट ने कभी राजनीति में नहीं किया संघर्ष’- अशोक गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायकों का हल्लाबोल

Rajasthan Congress News: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच जारी तनातनी में निर्दलीय विधायकों भी कूद पड़े हैं. कल जयपुर के एक होटल में निर्दलीय विधायकों की बैठक हुई. बैठक के बाद विधायकों ने सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा. वहीं सभी विधायकों ने कांग्रेस सरकार को समर्थन देने की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 4:02 PM

Rajasthan News: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच जारी तनातनी में निर्दलीय विधायकों भी कूद पड़े हैं. कल जयपुर के एक होटल में निर्दलीय विधायकों की बैठक हुई. बैठक के बाद विधायकों ने सचिन पायलट पर जमकर निशाना साधा. वहीं सभी विधायकों ने कांग्रेस सरकार को समर्थन देने की बात कही.

मीटिंग के बाद प्रेस से बात करते हुए निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि सचिन पायलट खुशकिस्मत हैं, जो राजेश पायलट जी के घर पर पैदा हुए. उन्होंने आगे कहा कि सचिन पायलट ने कभी संघर्ष किया ही नहीं. लोढ़ा ने निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में चुनाव हारने के बाद भी उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई.

संयम लोढ़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा कि हम लोग यहां मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सामने भी हमने कुछ मांगें रखी है. हमें उम्मीद है कि अशोक गहलोत इसका जल्द ही निदान करेंगे. बता दें कि 13 में से 12 निर्दलीय विधायक इस बैठक में शामिल थे.

राजेन्द्र गुढ़ा भी पहुंचे – वहीं मीटिंग से पहले बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी पहुंच गए. गुढ़ा कै पहुंचने के बाद मीटिंग का स्थल बदल दिया गया. वहीं गुढ़ा ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं थी, इसलिए मीटिंग में शामिल होने आया था. बता दें कि बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने सचिन पायलट कैंप के दबाव के बाद यह फैसला किया था.

पायलट कैंप ने लगाया था पोस्टर- राजस्थान में राजनीतिक विवाद के बाद सचिन पायलट कैंप ने जगह जगह पर एक पोस्टर लगाया था, जिसमें वसुंधरा सरकार के दौरान पायलट के संघर्ष की तस्वीर लगाई गई थी. सचिन कैंप ने इन तस्वीरों के साथ पायलट आ रहा है का हैशटैग भी सोशल मीडिया पर चलाया.

Also Read: कैबिनेट विस्तार से पहले सचिन पायलट की घेराबंदी? गहलोत सरकार को बचाने वाले निर्दलीय विधायकों की आज बड़ी बैठक

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version