Loading election data...

सिद्धू के बाद सचिन की बारी? राहुल-सोनिया दरबार में सुलझेगा राजस्थान कांग्रेस का विवाद, गहलोत भी बंद कमरे से बाहर निकले

Rajasthan Congress Crisis: पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बाद सचिन पायलट का विवाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी सुलझाएंगे. बताया जा रहा है कि जुलाई के दूसरे और तीसरे हफ्ते से राजस्थान क्राइसिस पर कांग्रेस पार्टी काम शुरू करेगी. राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे के बीच सियासी टशन जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 12:32 PM

Rajasthan News: पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के बाद सचिन पायलट का विवाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी सुलझाएंगे. बताया जा रहा है कि जुलाई के दूसरे और तीसरे हफ्ते से राजस्थान क्राइसिस पर कांग्रेस पार्टी काम शुरू करेगी. राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे के बीच सियासी टशन जारी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस आलाकमान पंजाब के बाद अब राजस्थान के विवाद को सुलझाने के मूड में है. पिछले दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के नेता नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात किया था. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सिद्धू की नाराज़गी को दूर किया गया. अब वहीं सचिन पायलट कैंप कै नेताओं की नाराज़गी दूर करने की कवायद शुरू होगी.

19 नेता भी दिल्ली में मौजूद- इधर, अशोक गहलोत के फैसले के खिलाफ राजस्थान के 19 युवा दिल्ली पहुंच चुके हैं. ये सभी नेता संगठन के भीतर निर्दलीय विधायकों की बढ़ती दखलअंदाजी से नाराज हैं. इन 19 नेताओं को कहना है कि बाहरी लोग दबाव डालकर पार्टी के कामकाज को प्रभावित करते हैं.

राजस्थान कांग्रेस में जारी है विवाद- बताते चलें कि राजस्थान कांग्रेस में पिछले एक साल से गुटबाजी जारी है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट के बीच लगातार टशन चल रहा है. राज्य में कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति पर आपसी खींचतान की वजह से पेंच फंसा हुआ है.

Also Read: प्रियंका से मुलाकात के बाद राहुल गांधी से मिलने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू , मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

वहीं पोस्ट कोविड कोरेंटिन में रहने की घोषणा कर चुके सीएम अशोक गहलोत भी बंद दरवाजे से बाहर निकले हैं. गहलोत गुरूवार को राजभवन पहुंचे, जहां वे राज्यपाल कलराज मिश्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version