दिल्ली में सचिन पायलट, जयपुर में कैबिनेट विस्तार पर हलचल तेज, राजस्थान में कब होगा शपथग्रहण?
Rajasthan Sachin Pilot News: राजस्थान में सियासी संकट के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे हैं. पायलट यहां पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर सकते हैं. राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार और बोर्ड-निगम में राजनीतिक नियुक्ति को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
राजस्थान में सियासी संकट के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे हैं. पायलट यहां पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर सकते हैं. राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार और बोर्ड-निगम में राजनीतिक नियुक्ति को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सचिन पायलट की नाराज़गी की खबर के बीच प्रियंका गांधी ने राजस्थान के सियासी संकट को सुलझाने के लिए मोर्चा संभाला. प्रियंका गांधी आज सचिन पायलट से मुलाकात कर कैबिनेट विस्तार को लेकर बातचीत कर सकती है. इधर, बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी भी राजस्थान संकट को लेकर सक्रिय हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार जल्द- सूत्रों की मानें तो राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है. नए मंत्रिमंडल विस्तार में सचिन पायलट कैंप से करीब 5 विधायक को जगह मिल सकती है. हालांकि इनमें राजनीतिक समीकरण को देखते हुए नेताओं को जगह दी जाएगी.
जितिन प्रसाद के जाने के बाद कांग्रेस सक्रिय – पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के जाने के बाद कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई. कांग्रेस ने आनन-फानन में राजस्थान सियासी संकट को सुलझाने के लिए प्रियंका गांधी को जिम्मा दिया. इसके बाद प्रियंका गांधी ने सचिन पायलट से फोन पर बातचीत की और पायलट को दिल्ली बुलाया.
राजस्थान में जारी है सियासी बवाल- बता दें कि पिछले कई महीनों से राजस्थान में सियासी बवाल जारी है. कांग्रेस में कैबिनेट विस्तार को लेकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट आमने-सामने हैं. जहां पायलट कैंप की कोशिश है कि राज्य में जल्द से कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति हो जाए, वहीं गहलोत कैंप अभी विस्तार टालने के मूड में हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra