कांग्रेस की मैराथन बैठक के बाद मान गए सचिन पायलट, राजस्थान में एकजुट होकर कांग्रेस लड़ेगी विधानसभा चुनाव
दिल्ली में लगभग चार घंटे तक चले कांग्रेस के मंथन सत्र के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, पायलट ने बैठक को सार्थक और व्यापक बताया और कहा कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति - मौजूदा सरकार के सत्ता से बाहर होने की प्रवृत्ति को कैसे रोका जाए.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने युवाओं के कल्याण और राजस्थान में भाजपा की वसुंधरा राजे की पिछली सरकार के तहत कथित भ्रष्टाचार के बारे में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संज्ञान लिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगी और भारी जीत हासिल करेगी.
सभी भ्रष्टाचारों के खिलाफ करेगी कार्रवाई
अपने उठाए गए मुद्दों पर पार्टी के कार्यों और आश्वासन से संतुष्ट होकर, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने यह भी कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी और एआईसीसी के फैसले का पालन करेंगे और भविष्य में उनकी क्या भूमिका होगी. पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार गंभीर है और भाजपा शासन के तहत हुए सभी भ्रष्टाचारों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
पायलट ने बैठक को बताया सार्थक और व्यापक
दिल्ली में लगभग चार घंटे तक चले कांग्रेस के मंथन सत्र के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, पायलट ने बैठक को सार्थक और व्यापक बताया और कहा कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए यह रणनीति है कि मौजूदा सरकार के सत्ता से बाहर होने की प्रवृत्ति को कैसे रोका जाए. पायलट ने कहा, सभी मुद्दों पर खुले दिमाग से चर्चा हुई और मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सभी ने विश्वास जताया कि हम अगले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत करेंगे और अपनी सरकार (राजस्थान में) दोहराएंगे.
भाजपा शासन में हुए सभी भ्रष्टाचारों के खिलाफ करेगी कार्रवाई
यह देखते हुए कि साल 2018 में कांग्रेस ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत हासिल की, पायलट ने कहा कि इसी तरह की जीत इस साल दोहराई जाएगी और कांग्रेस भारी जनादेश के साथ तीनों राज्यों में सरकार बनाएगी. पायलट ने कहा कि इसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा. जोर देते हुए पायलट ने कहा कि भाजपा को अपने शासन में कथित भ्रष्टाचार के लिए जवाब देना होगा. (भाजपा सरकार के तहत) भ्रष्टाचार हुआ है, और जो लोग हम पर आरोप लगाते हैं उन्हें अपने अंदर झांकना चाहिए (कांग्रेस) सरकार गंभीर है और भाजपा शासन में हुए सभी भ्रष्टाचारों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
हमने लिए दो बड़े फैसले
भविष्य में उनकी भूमिका के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, पायलट ने कहा, पिछले दो दशकों में मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, चाहे वह केंद्र में हो या राज्य में, मैंने समर्पण के साथ उसका निर्वहन किया है. खड़गे जी, राहुल जी और एआईसीसी मेरी भूमिका पर जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसके अनुसार काम करूंगा. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, सचिन (पायलट) ने कुछ मुद्दे उठाए, जो राजस्थान के लोगों के सामान्य मुद्दे हैं. हमने दो बड़े फैसले लिए हैं. आरपीएससी नामांकन के लिए हम अच्छे मानदंड तय करने जा रहे हैं. उसके लिए नया कानून आ रहा है. उस पर सीएम ने ट्वीट किया है.