Loading election data...

राजस्थान हाईकोर्ट में 12वीं पास को भी मिलेगी नौकरी, कल तक करें आवेदन

सरकार नौकरी का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में बेहतरीन मौका है. अगर आप ने 12वीं पास की है तो आप नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. बड़ी बात यह है कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त (सोमवार) तक है. राजस्थान हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट 2020 के तहत आवेदन करने वालों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास एलएमवी (LMV)/ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 5:29 PM
an image

सरकारी नौकरी का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में बेहतरीन मौका है. अगर आप ने 12वीं पास की है तो आप नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. बड़ी बात है कि आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त (सोमवार) तक है.

Also Read: कहीं आप चूक न जाएं, इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन

किन पदों पर की जा रही है भर्ती?

राजस्थान हाईकोर्ट के लिए ड्राइवर — 35

राजस्थान राज्य न्यायिक एकेडमी के लिए ड्राइवर — 3

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए ड्राइवर — 3

जिला न्यायालयों के लिए ड्राइवर — 31

Also Read: हिमाचल प्रदेश लोक आयोग ने की एग्जाम कैलेंडर की घोषणा, यहां पढ़ें नवंबर में होने वाली परीक्षाओं की डिटेल्स
आवदेन से पहले इनका रखें ख्याल

योग्यता : राजस्थान हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट 2020 के तहत आवेदन करने वालों का 12वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों के पास एलएमवी/ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होनी चाहिए.

आयु : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 40 साल निर्धारित की गई है.

शुल्क : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये और राजस्थान के SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.

ऐसे कर सकते हैं आप आवेदन

राजस्थान हाईकोर्ट में ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त (सोमवार) तक है. ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Posted : Abhishek.

Exit mobile version