21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Patwari Exam 2020: राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें किस तिथि को होगा आपका एग्जाम

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवार सीधी भर्ती परीक्षा (Patwar direct recruitment exam) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी. जो छह चरणों में ली जाएगी. बोर्ड के द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत 10, 17, और 24 जनवरी 2021 को दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवार सीधी भर्ती परीक्षा (Patwar direct recruitment exam) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी. जो छह चरणों में ली जाएगी. बोर्ड के द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत 10, 17, और 24 जनवरी 2021 को दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

4421 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने विस्तृत गाइडलाइन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब साढ़े तेरह लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं. इस बार एक-एक सीट के लिए होड़ काफी ज्यादा होगी.

परीक्षा का आयोजन 10, 17, और 24 जनवरी 2021 को सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक और दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक दो पालियों में होगी. बोर्ड ने अंग्रेजी अल्फाबेट के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल कराने की तैयारी की है.

बोर्ड के अनुसार अंग्रेजी अक्षर ‘A’ से ‘C’ तक के अभ्यर्थियों की परीक्षा 10 जनवरी को सुबह की पाली में होगी. वहीं ‘D’ से ‘J’ तक के अभ्यर्थियों को दूसार पारी में बुलाया गया है.

Also Read: कोटा के JK लोन अस्पताल में लापरवाही का सिलसिला जारी, 24 घंटे में 9 नवजातों की मौत

17 जनवरी को पहली पाली में ‘K’ से ‘M’तो दूसरी पारी में ‘N’ से ‘Q’अक्षर से नाम शुरू होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल कराने की तैयारी की गई है. पांचवा और छठा चरण 24 जनवरी को आयोजित किया जायेगा. जिसमें पहली पाली में ‘S’ से ‘U’ तो दूसरी पाली ‘v’ से ‘z’है.

गौरतलब है कि पटवार भर्ती परीक्षा का इंतजार लंबे समय से अभ्यर्थी कर रहे थे. इस परीक्षा की तैयारी में प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी जुटे हुए हैं. सीएम अशोक गहलोत भर्ती परीक्षाओं को जल्द कराकर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां देने का निर्देश भी दे चुके हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें