School Reopen In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ते ही सरकार ने स्कूल खोलने का ऐलान किया है. राज्य में 2 अगस्त से क्लास 12वीं तक के स्कूल खोल दिए जाएंगे. यह जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी है.
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि आज हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सभी विद्यालयों को 02 अगस्त से खोलने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि आज कैबिनेट बैठक में स्कूल और कोचिंग खोलने को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने विशेषज्ञों से सलाह ली थी. वहीं अब स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी.
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कैबिनेट मीटिंग में स्कूल खोलने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है. बैठक के बाद सीएम ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में विद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों को शिक्षण कार्य के लिए खोलने पर सैद्धांतिक सहमति, राजस्थान जन आधार प्राधिकरण नियम-2021 के अनुमोदन तथा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
गहलोत ने आगे कहा कि कैबिनेट बैठक में विद्यालयों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं को शिक्षण कार्य के लिए खोलने पर भी विस्तृत चर्चा की गई. मंत्रिपरिषद ने इस संबंध में विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय जानी. अन्य राज्यों में दूसरी लहर के बाद शिक्षण संस्थाओं के खुलने की स्थिति पर भी इस दौरान चर्चा की गई.
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्रिपरिषद में सैद्धांतिक रूप से यह सहमति बनी कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना तथा समस्त सावधानियों को बरतते हुए शिक्षण संस्थाओं को खोला जाना उचित होगा. इस संबंध में तिथि की घोषणा एवं मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पृथक से जारी की जाएगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra