Loading election data...

राजस्थान में अगले हफ्ते से खोले जा सकते हैं क्लास 9वीं से 12वींं तक के स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

school reopen rajasthan: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पांच मंत्रियों की बैठक में स्कूल खोलने को लेकर मंथन किया गया. इसमें अपर क्लास के स्कूलों को खोलने पर ज्यादा सहमति मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 5:08 PM

राजस्थान में अगले हफ्ते से क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोला जा सकता है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसके संकेत दिए है. पांच मंत्रियों की बैठक में स्कूल खोलने को लेकर मंथन किया गया. अब इसपर फाइनल फैसला सीएम अशोक गहलोत लेंगे.

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पांच मंत्रियों की बैठक में स्कूल खोलने को लेकर मंथन किया गया. इसमें अपर क्लास के स्कूलों को खोलने पर ज्यादा सहमति मिली. वहीं लोअर क्लास के स्कूलों पर अभी सहमति कम मिली है. इसपर फाइनल फैसला सीएम अशोक गहलोत लेंगे.

स्कूल खोलने को लेकर फंसा पेंच– बताते चलें कि राजस्थान में स्कूल खोलने को लेकर पेंच फंसा हुआ है. कोरोना की रफ्तार कम होते ही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 2 अगस्त से स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया था. हालांकि बाद में सीएम ने इसपर रोक लगाते हुए पांच मंत्रियों की टीम बनाई थी.

सीएम गहलोत ने भी दिया था संकेत – बताते चलें कि इससे पहले आदिवासी छात्राओं से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने संकेत दिया है कि राजस्थान में कभी भी कोचिंग (Coaching) खोला जा सकता है. सीएम ने मीटिंग में कहा कि मंत्री धारीवाल जी कोटा में कोचिंग खोलने के लिए हमेशा कहते हैं, हमने इसको लेकर एक टीम भी बना दिया है. रिपोर्ट आते ही इसपर फैसला हो जाएगा. वहीं सीएम ने केंद्र सरकार से भी गाइडलाइन जारी करने की मांग की थी.

Also Read: School Reopen In Bihar: बिहार में कल से खुल रहे हैं सभी हाईस्कूल, पैरेंट्स और टीचर इन बातों का रखें खास ख्याल

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version