Rajasthan News: कोरोना वायरस के प्रकोप कम होने के बाद राजस्थान सरकार ने देर रात अनलॉक 3.0 का गाइडलाइन जारी किया है. अनलॉक 3.0 के गाइडलाइन में स्कूल और कोचिंग को राहत नहीं मिली है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राजस्थान में कोचिंग के खोलने को हरी झंडी मिल सकती है.
गृह विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक राजस्थान में 28 जून से सभी धार्मिक स्थल खोल दिए जाएंगे. हालांकि इस दौरान कोरोना वायरस का नियम पालन करना अनिवार्य होगा. वहीं राज्य में 1 जुलाई से शादी समारोह की भी छूट दी गई है. राजस्थान में अब 40 लोग शादी ओर ब्याह में शामिल हो सकते हैं.
स्कूल और कोचिंग पर सस्पेंस- अनलॉक 3.0 का गाइडलाइन जारी होने के बाद स्कूल और कोचिंग के खुलने पर सस्पेंस जारी है. बताया जा रहा है कि डेल्टा प्लस के वैरिएंट आने से स्कूल और कोचिंग खोलने पर निर्णय नहीं लिया जा सका है. राजस्थान में पहले ही बोर्ड परीक्षा रद्द कर दिया गया था.
डेल्टा प्लस वैरिएंट आने से हड़कंप- बताया जा रहा है कि अनलॉक 3.0 को लेकर गृह विभाग पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन बीकानेर में डेल्टा प्लस मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद दोबारा गाइडलाइन की समीक्षा की गई. बताया जा रहा है कि अगर कोरोना का मामला कंट्रोल रहा तो राजस्थान में जुलाई के अंत तक स्कूल और कोचिंग खोल दिए जाएंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra