राजस्थान और महाराष्ट्र में टंकी साफ करने उतरे 6 श्रमिकों की मौत, अशोक गहलोत ने जताया शोक
राजस्थान और महाराष्ट्र में टंकी साफ करने के लिए उतरे 6 श्रमिकों की मौत हो गयी. राजस्थान के बीकानेर में 4 श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि महाराष्ट्र के ठाणे में 2 मजदूरों की मौत हो गयी
बीकानेर/ठाणे: राजस्थान और महाराष्ट्र में टंकी साफ करने के लिए उतरे 6 श्रमिकों की मौत हो गयी. राजस्थान के बीकानेर में 4 श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि महाराष्ट्र के ठाणे में 2 मजदूरों की मौत हो गयी. 2 अन्य घायल हो गये. राजस्थान में 4 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया है.
औद्योगिक क्षेत्र में हुई घटना
बीकानेर के करणी औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी. बीछवाल पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक पूरण सिंह ने बताया कि करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक ऊन मिल में बने सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए चार मजदूर उतरे थे.
चार मजदूरों का घुटने लगा दम
टैंक में जमा गंदा पानी और जहरीली गैस से चारों मजदूरों का दम घुटने लगा, तो उन्हें बाहर निकाला गया. इनमें से तीन जनों ने मौके पर दम तोड़ दिया. एक मजदूर की अस्पताल में मौत हुई. मृतकों की पहचान लाल चंद, चोरुलाल नायक, कालू राम वाल्मीकि व किशन बिहारी के रूप में हुई है.
Also Read: राजस्थान : भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी की, तो 10 करोड़ रुपये जुर्माना, 10 साल की सजा
जहरीली गैस से हुई मौतें
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया सेफ्टी टैंक में गंदगी के कारण कार्बन डाइऑक्साइड गैस के चलते यह हादसा हुआ है. इस घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है.
Rajasthan| 4 sanitation workers died as they went to clean a storage facility at a factory in Karni Industrial Area, Bikaner. Prima facie looks like deaths were due to toxic gas; matter being probed, strict action to be taken against the guilty. Post-mortem underway:IG Om Prakash pic.twitter.com/fAqmNuxCqw
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 27, 2022
अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया,‘बीकानेर के बीछवाल क्षेत्र में करणी औद्योगिक क्षेत्र में ऊन फैक्ट्री में गैस से चार श्रमिकों की मौत अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें.’
पानी की टंकी की सफाई करने के दौरान दो श्रमिकों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में एक आवासीय भवन में पानी की टंकी की सफाई के दौरान कथित तौर पर दम घुटने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी. उनके दो सहयोगियों को दम घुटने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है, जब शहर के नौपाड़ा इलाके में स्थित इमारत में चार मजदूर टंकी की सफाई कर रहे थे.
दुर्घटना की जांच शुरू
नौपाड़ा पुलिस थाना के एक अधिकारी ने कहा, ‘दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गयी और दो अन्य ने दम घुटने की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.’ उन्होंने कहा कि दोनों पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है.
Posted By: Mithilesh Jha