दर्दनाक हादसा : बस पर गिरा करंट वायर, लगी आग, चीख पुकार के बीच 6 लोग जिंदा जल गए
Rajasthan News, Jalore News : Breaking Nrews राजस्थान के जालोर में शनिवार की रात एक बस में आग लग जाने से 6 यात्रियों की मौत हो गयी है और कई घायल हो गये हैं. यात्रियों से भरी यह बस बिजली के तार की चपेट में आ गयी, जिसकी वजह से बस में आग लग गयी. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बस आग की लपटों में घिर गयी. इस आग में झुलसने से 6 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
जालोर : राजस्थान के जालोर में शनिवार की रात एक बस में आग लग जाने से 6 यात्रियों की मौत हो गयी है और कई घायल हो गये हैं. यात्रियों से भरी यह बस बिजली के तार की चपेट में आ गयी, जिसकी वजह से बस में आग लग गयी. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बस आग की लपटों में घिर गयी. इस आग में झुलसने से 6 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा जालोर के महेशपुरा में हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को बस से निकालकर जोधपुर अस्पताल में भर्ती कराया है. कई लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि बिजली की तार के चपेट में आने से बस में आग लग गयी और यह दुर्घटना हुई.
बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी एक बस रास्त भटक गयी और ग्रामीण इलाके में पहुंच गयी. रास्ते में बिजली का तार लटका देख ड्राइवर ने बस रोक दी. उसके बाद बस का खलासी बस की छत पर चढ़ गया और डंडे की मदद से तार को उपर उठाने का प्रयास करने लगा, जिससे कि बस को आगे निकाला जा सके. इसी दौरान खलासी बिजली के तार की चपेट में आ गया और पूरी बस में बिजली का करंट दौड़ गया.
Also Read: राजस्थान में बैन के बावजूद जमकर बिका चीनी मांझा, गर्दन कटने से बाइक सवार की मौत
इस घटना में खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बिजली के करंट से पूरी बस में आग लग गयी. जब तक कोई कुछ समझ पाता बस धूं-धूं कर जलने लगा. बस में बिजली का करंट और आग लगने से 6 यात्रियों की मौत हो गयी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
Rajasthan: Six died and seven injured as a bus caught fire after coming in contact with electric wire in Maheshpur of Jalore district, late last night (January 16).
"The injured have been referred to Jodhpur", said Additional District Collector, Jalore. pic.twitter.com/TCXNVpImqv
— ANI (@ANI) January 16, 2021
Posted By: Amlesh Nandan.